मीडिया कप में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और दैनिक भास्कर की टीम ने जीते अपने अपने मैच।
दरभंगा: डॉ नागेंद्र झा स्टेडियम में चल रहे 18वें प्रमंडलीय मीडिया कप के दूसरे दिन दो लीग मैच खेले गए। पहले लीग मैच में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की टीम ने राष्ट्रीय सहारा को 88 रनों से पराजित किया। वहीं दूसरे लीग मैच में दैनिक भास्कर की टीम ने इनसाइट मिथिला को 9 विकेट से पराजित किया।

रविवार को खेले गए पहले मैच में टॉस जीतकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रशांत के नाबाद 76 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 161 रन बनाये। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की ओर से वीरू ने 28 तथा गुंजन ने 15 रनों की पारी खेली। सहारा की ओर से केशव, समीर और संजय ने एक-एक विकेट लिए।
162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राष्ट्रीय सहारा की पूरी टीम 15वे ओवर में 73 रनों पर सिमट गयी और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की टीम ने 88 रनों से मैच जीत लिया। सहारा की तरफ से नीतीश ने 19 तथा सजल ने 18 रनों का योगदान दिया। वहीं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की तरफ से रमापति तथा राजू को दो दो विकेट मिले जबकि कप्तान प्रवीण बबलू को भी एक विकेट मिला।

रविवार को ही खेले गए मीडिया कप के दूसरे लीग मैच में इनसाइट मिथिला की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर में 116 रनों पर सिमट गयी। इनसाइट मिथिला की ओर से आशुतोष ने सर्वाधिक 20 रनों का योगदान दिया। जबकि चंदन ने 14 तथा रविन्द्र ने 12 रनों का योगदान दिया। दैनिक भास्कर की ओर से हरिमोहन ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। वहीं अमरजीत एवं संजीत ने दो दो विकेट लिए।

117 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दैनिक भास्कर की टीम ने 14वें ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। दैनिक भास्कर की ओर से आशुतोष ने नाबाद 57 रनों की पारी खेली तथा राजेश ने 38 रनों का योगदान दिया। इनसाइट मिथिला की ओर से एकमात्र विकेट रविन्द्र को मिला।

मीडिया कप में सोमवार दो लीग मैच खेले जाएंगे। पहला लीग मैच आकाशवाणी तथा डिजिटल मीडिया के बीच होगा। वहीं दूसरा लीग मैच प्रिंट मीडिया और वेब मीडिया के बीच खेला जाएगा।

दो समुदायों के बीच हुए आपसी झड़प मामले में दोनों पक्षों से तीन-तीन गिरफ्तार।
दरभंगा: कुशेश्वरस्थान थाना अंतर्गत केवटगामा पछियारी में दो समुदायों के बीच हुई आपसी झड़प के…