डीएमसीएच के स्त्री रोग विशेषज्ञों की सोसायटी ने निकाला जुलुस।
दरभंगा: दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के प्रसूति एवं स्री रोग विशेषज्ञों के सोसायटी के सदस्यों द्वारा आरजीआर मेडिकल कॉलेज कोलकाता में प्रशिक्षु डाक्टर की बलात्कार के बाद निर्मम हत्या के खिलाफ न्याय की मांग करते हुए एक विशाल जुलुस निकाला गया। इस रोष प्रदर्शन में स्त्री रोग विभाग की पीजी छात्रों के साथ बड़ी संख्या में वरीय चिकित्सकों ने भी भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से डा. भरत प्रसाद, डा. कुमुदिनी झा, डा. पूजा महासेठ, डा. राजश्री पूर्वे, डा. सुप्रिया नारायण डा. शालनी भारती, डा. सीमा सिंह, डा. रश्मि झा, डा. ऋचा राज, डा. सुष्मिता, डा. अपराजिता, डा. विद्या पाल, डा. ओम प्रकाश इत्यादि शामिल थे।
यह जुलुस आईएमए भवन से शुरू होकर कर्पूरी चौक होते हुए मेडिकल कॉलेज परिसर में जाकर समाप्त हो गया। डा. ने हाथ में अपने मांगों के समर्थन में तख्तियां लिए हुए थै। जुलुस में भाग लेने वाले डाक्टर नारे लगा रहे थे, वी वांट जस्टिस, न्याय में देरी अन्याय के समान है, डाक्टर को कार्य स्थल पर सुरक्षा दो, हम नहीं किसी से भीख मांगते, हम अपना अधिकार मांगते।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि ठीक एक माह पूर्व अगस्त की 9 तारीख को इस दुखद घटना के बाद से ही पूरे देश में रोष का माहौल है और अभी तक दोषी के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई न होने से चिकित्सा समुदाय मर्माहत है। यद्यपि बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार ने डाक्टरों की सुरक्षा के लिए कई तरह के वादे किए हैं पर जमीन पर उसकी हकीकत नजर नहीं आ रही है।
दरभंगा आवस्टेटिक्स और गाइनेकोलॉजिकल सोसायटी की अध्यक्ष डा कुमुदिनी झा ने कहा कि यह न सिर्फ एक डाक्टर के खिलाफ बल्कि एक महिला के खिलाफ भी अपराध है। इस देश में सभी जगह पर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना हम सबका कर्तव्य होना चाहिए।
पूर्व अध्यक्ष डा. भरत प्रसाद ने कहा कि त्वरित न्याय के बिना अपराधियों की मनोबल को तोड़ा नहीं जा सकता। कोलकाता के दोषियों को यथाशीघ्र फांसी की सजा दी जाय।
सांसद के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच चूड़ा, चीनी, बिस्कुट तथा कुरकुरे का कराया गया वितरण।
दरभंगा: किरतपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के छह गांवो मे सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर के स…