चोरी हुई तीन बाइकों को शिकायत दर्ज करने के 48 घंटे के अंदर पुलिस ने कर लिया बरामद।
देखिए वीडियो भी
दरभंगा: गुरुवार को दरभंगा पुलिस की तत्परता का एक जबदरस्त उदाहरण सामने आया है। पुलिस ने चोरी हुई तीन बाइकों को शिकायत दर्ज कराने के 48 घंटे के अंदर बरामद कर लिया। साथ ही चोरी के दो आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया।
इस संबंध में कोतवाली ओपी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गत 11 अक्टूबर को मेला देखने गए मिश्रटोला निवासी शिवेंद्र नाथ मिश्रा की बाइक शहर के मिर्जापुर इलाके से चोरी हो गयी। उनके द्वारा 15 अक्टूबर को कोतवाली थाना में इसकी लिखित शिकायत की गयी।
शिकायत मिलते ही सीसीटीवी को खंगाला गया एवं गुप्तचरों की तैनाती की गयी। साथ ही टेक्मिकल सेल की भी मदद ली गयी।
16 अक्टूबर को गुप्तचरों द्वारा सूचना मिली की उक्त बाइक पर दो लड़के सवार होकर मिर्जापुर की तरफ जाते देखे गए हैं। इसके बाद गश्ती दल को सूचित किया गया। गश्ती दल द्वारा दोनों युवकों को हिरासत में लेकर बाइक को जब्त कर लिया गया।
एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों युवकों की निशानदेही पर उनके घर के पीछे एक खली जगह से दो और अन्य बाइक की भी बरामदगी हुई। इन दोनों बाइकों की चोरी रिपोर्ट 16 अक्टूबर को नगर थाना में दर्ज करायी गयी थी।
चोरी हुई तीन बाइकों को एफआईआर दर्ज होने के 48 घंटे अंदर बरामद कर लेने को निश्चित रूप से दरभंगा पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा सकती है।
खराब मौसम के कारण लगातार दसवें दिन दरभंगा – दिल्ली की विमान रद्द।
दरभंगा: एयरपोर्ट से लगातार 10 वें दिन से दिल्ली जाने वाली तीसरी विमान का परिचालन प्रभावित …