साइबर क्राइम में संलिप्त दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
दरभंगा: कमतौल थाना कांड संख्या 283/24 दर्ज होते ही वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ज्योति सदर-2 कमतौल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने बीते शनिवार को ही मामले का उद्भेदन करने के लिए पुलिस, सादे लिबास में कमतौल स्थित सभी एटीएम सेंटर को निगरानी में ले लिया एवं बीते शनिवार की संध्या ही कमतौल बिस्फी मोड़ वाले एटीएम सेंटर से दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में ले लिया।
पुलिस की पूछताछ में पकड़ाए दोनो युवकों ने साइबर अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए एक गिरोह के रूप में काम करते हुए भोले-भाले लोगों का एटीएम कार्ड बदल कर पैसा निकासी करने की बात स्वीकारी है। इस संदर्भ में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 ज्योति कुमारी ने रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि गिरफ्तार बदमाश मुजफ्फरपुर जिला के कांटी थाना क्षेत्र के कुशी हरपुर रमणी गांव निवासी स्व. भवनाथ तिवारी के पुत्र रत्नेश तिवारी उर्फ जुली एवम मुजफ्फरपुर जिला के मीनापुर थाना क्षेत्र के पानापुर ओपी क्षेत्र के मोरसन रतन गांव निवासी विनोद राय के पुत्र मिथुन कुमार के रूप में पहचान हुई है। दोनों बदमाशो का अपना- अपना अपराधिक इतिहास है। रत्नेश तिवारी मुजफ्फरपुर नगर थाना कांड संख्या 664/23,कांटी थाना कांड संख्या 618/20, पूर्वी चंपारण के मधुबन थाना कांड संख्या 29/22 एवं दरभंगा कोतवाली थाना कांड संख्या 11/24 का आरोपित है।
वहीं मिथुन कुमार दरभंगा के सिमरी थाना कांड संख्या 11/24 का आरोपित है। इन दोनो बदमाशो के पास से कमतौल पुलिस ने एक मोटरसाइकल,दो मोबाइल फोन एवम दो ए टी एम कार्ड बरामद किया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ज्योति कुमारी ने बताया कि इन दोनो बदमाशो ने ही कमतौल थाना कांड संख्या 283/24 की घटना को अंजाम दिया था। गठित पुलिस दल में डीएसपी ज्योति कुमारी के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक सह कमतौल थानाध्यक्ष पंकज कुमार , अ0 नि0 आर एस पांडेय एवं कमतौल थाना पुलिस बल शामिल थे।
खराब मौसम के कारण लगातार दसवें दिन दरभंगा – दिल्ली की विमान रद्द।
दरभंगा: एयरपोर्ट से लगातार 10 वें दिन से दिल्ली जाने वाली तीसरी विमान का परिचालन प्रभावित …