बाढ़ पीड़ित हर परिवार तक पहुंचेगा राहत: सांसद।
दरभंगा: किरतपुर प्रखंड के पश्चिमी कोशी बांध के टूटने से हुई भारी क्षति और और बाढ़ पीड़ितों की समस्यायों पर भाजपा के सचेतक सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने दु:ख प्रकट करते हुए कहा है कि बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए बचाव तथा राहत कार्य शुरू किए जा चुके हैं तथा प्रत्येक पीड़ित परिवार तक हर तरह की राहत सामग्री पहुंचाई जाएगी।
अपने कांवर यात्रा के क्रम में प्रेस कार्यालय से सम्पर्क स्थापित कर उन्होंने कहा कि बाढ़ से उत्पन्न परिस्थिति पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं से लगातार संपर्क बनाए हुए है तथा जिला पदाधिकारी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को बचाव तथा राहत कार्य के लिए निर्देशित भी कर रहे हैं। सांसद डॉ. ठाकुर ने बताया की कांवर यात्रा खत्म होने के बाद दो तीन दिनों के बाद वे हर प्रभावित परिवार के बीच पहुंच कर उनके दुखो में सहभागी बनेंगे।
इधर सांसद डॉ. ठाकुर के द्वारा चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्य की जानकारी देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता उदयशंकर चौधरी तथा पिंटू झा ने बताया की मुशहरियां, मुशहरिया पुनरवास, पुनाच, खैन्सा, जमालपुर तथा नरकटिया सहित एक दर्जन गांवों में सोमवार की रात से ही सूखा राहत पैकेट का वितरण किया जा रहा है। उन्होनें बताया कि अब हर बाढ़ प्रभावित गांव में एक-एक राहत शिविर तथा सामुदायिक किचेन शुरू किए जा रहे हैं, ताकि बाढ़ प्रभावित लोगों को कोई परेशानी नहीं हो। राहत वितरण के दौरान गौरबौराम विधानसभा के संयोजक मणिकांत मिश्र प्रभारी विनय पासवान महावीर सिंह इंद्रेश झा सोनू सिंह भगवान ठाकुर काली प्रसाद साह त्रिवेणी मुखिया आदी मौजुद थे।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात।
दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बूथ …