Home Featured दर्जनों गांवों में फैला बागमती व अधवारा समूह की नदियों का पानी, आवागमन बाधित।
1 week ago

दर्जनों गांवों में फैला बागमती व अधवारा समूह की नदियों का पानी, आवागमन बाधित।

दरभंगा: हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र के गांवों में फैल रहे बाढ़ के पानी का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। प्रखंड से होकर बहने वाली बागमती व अधवारा समूह की नदियों के जलस्तर में धीरे-धीरे वृद्धि हो रही है। इन नदियों का पानी इलाके के चौरों में चारों तरफ फैल चुका है। सीओ प्रणव प्रखर ने क्षेत्र भ्रमण के क्रम में सिनुआरा पंचायत के बिहारी मुकुन्द, अम्माडीह, बहपत्ती, नेयाम छतौना पंचायत के छतौना, रामपुरडीह पंचायत के काली व गोदाईपट्टी पंचायत के मोईन टोल की आबादी को ही आंशिक रुप से बाढ़ प्रभावित होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इन गांवों का सड़क संपर्क जिला व प्रखंड मुख्यालय से टूट गया है। आवागमन के लिए नाव मुहैया करा दी गई है। जबकि इनके अलावे डीहलाही, काली, नरदरिया, पोअरिया, नरसरा, नेयाम, गोढ़ारी, शोभेपट्टी, रामपट्टी, सिरनियां, बिशौल, रुपौली, विशनपुर, दाथ, उखड़ा, फुलवरिया, धनुखी, बसंत, पटोरी आदि कई गांवों के चौरों में बाढ़ का पानी पूरी तरह फैल चुका है। अम्माडीह, बहपत्ती व गोदाईपट्टी मोईन टोल, भवानीपुर कन्या व छतौना प्राइमरी स्कूल तथा विशनपुर, गोढ़ारी व भवानीपुर मिडिल स्कूल में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है।

Advertisement
Share

Check Also

अपराधियों के लिए सेफ जोन बना सिंहवाड़ा का क्षेत्र, व्यवसायी पुत्र की हत्या।

दरभंगा: कुशेश्वरस्थान के बाद जिले में सबसे अधिक अपराधियों का सेफ जोन वाला जगह सिंहवाड़ा का …