Home Featured दुर्गा पूजा को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव; पार्किंग का बदला नियम, बड़े वाहनों का प्रवेश बंद।
6 days ago

दुर्गा पूजा को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव; पार्किंग का बदला नियम, बड़े वाहनों का प्रवेश बंद।

दरभंगा: शहर में आज से 12 अक्टूबर तक दुर्गा पूजा के दौरान जुटने वाली भीड़ को लेकर ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था में बदलाव कर दिया गया है। पुलिस बल तैनात है। इसको लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक जग्गू नाथ रेड्डी जला रेड्डी ने प्रतिनियुक्त किए गए पुलिस पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए हैं।

Advertisement

बस पार्किंग के लिए दो प्वाईंट निर्धारित की गई है। बहेड़ी के तरफ से आने वाली बसें रामनगर आईटीआई कॉलेज में पार्क किया जाएगा। वहीं, बिरौल और बेनीपुर से आने वाली बसें और चार पहिया वाहन गंज चौक पेट्रोल पम्प से यू टर्न होकर वहीं पार्क करेंगे।

दो पहिया और चार पहिया वाहन पार्किंग विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में कादिराबाद बस स्टैण्ड और गृहरक्षक कमांडेंट कार्यालय के खाली परिसर में पार्क करेंगे। नगर थाना क्षेत्र में दो पहिया और चार पहिया वाहन हसन चौक पोस्ट ऑफिस के सामने लक्ष्मेश्वर पब्लिक लाइब्रेरी में पार्क करेंगे।

Advertisement

मब्बी थाना क्षेत्र में दो पहिया और चार पहिया वाहन बाजार समिति में पार्क करेगें । कोतवाली थाना क्षेत्र में दो पहिया और चार पहिया वाहन मरवाडी कॉलेज के साईकिल स्टैंड में पार्क करेंगे।

लहेरियासराय थाना क्षेत्र में दो पहिया और चार पहिया वाहन केएम टैंक स्थित बस स्टैंड या नाका नं-6 स्थित जिला स्कूल या रहमगंज स्थित जेस्स मेरी स्कूल, मौला गंज स्थित तेल मिल एवं नीम चौक स्थित डाइट में पार्क करेंगे.

पंसारी पेट्रोल पंप के पास से दरभंगा टावर जाने वाला मार्ग दोनों तरफ बंद रहेगा। सुभाष चौक के पास से दरभंगा टावर जाने वाला मार्ग दोनों तरफ बंद रहेगा। बाजार समिति / शिवधारा चौक से कादिराबाद आने / जाने वाला मार्ग कादिराबाद स्थित बस स्टैंड के पास बंद रहेगा। केएम टैंक से काली मंदिर जाने वाला मार्ग बंद रहेगा ।

Advertisement

बहेडी के तरफ से आने वाले दो पहिया / ऑटो / टोटो / चार पहिया वाहन सामाहरणालय होते हुए लहेरियासराय टावर से हजमा चौक होते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेंगे। सभी ड्रॉप गेट और सड़क पर बनाये गये पुजा पंडाल से होकर इमरजेंसी वाहन एम्बुलेंस व पुलिस प्रशासन की गाड़ी का परिचालन चालू रहेगा।

संस्कृत विश्वविद्यालय से बाघ मोड के लिए जाने वाली सड़क अंदर से खुली रहेगी, जिसका प्रयोग ऑप्शनल तौर किया जा सकेगा। वन-वे पूर्ण रूप से सभी गाडियों (दो पहिया / चार पहिया वाहन / ऑटो / टोटो) के लिए समय 2 बजे रात तक जारी रहेगा। आवश्यक वस्तु वाले मालवाहक वाहन का शहरी क्षेत्र में नो ऐंट्री समय 2 बजे रात तक जारी रहेगा।

Advertisement

ड्रॉप गेट के पास प्रशासन और वालंटियर की व्यवस्था रहेगी, जिनके सहयोग से गाडी पार्किंग करा सकते हैं। दुर्गा पूजा के अवसर मेला घूमने वाले सभी श्रद्धालुओं से आग्रह है कि चार पहिया वाहन का प्रयोग कम-कम से करे। चिन्हित स्थल पर ही गाडी पार्क करें। 10 से 12 अक्टूबर तक दरभंगा के शहरी क्षेत्र में बड़े वाहन का प्रवेश बंद रहेगा।

Share

Check Also

अपराधियों के लिए सेफ जोन बना सिंहवाड़ा का क्षेत्र, व्यवसायी पुत्र की हत्या।

दरभंगा: कुशेश्वरस्थान के बाद जिले में सबसे अधिक अपराधियों का सेफ जोन वाला जगह सिंहवाड़ा का …