दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे पैथोलॉजी लैब के मालिक ने नाटकीय ढंग से किया सरेंडर।
दरभंगा: जिले में महिला स्टॉफ के साथ दुष्कर्म के आरोप में फरार चल रहे पैथोलॉजी लैब के मालिक विजय यादव ने नाटकीय अंदाज में पटना के कोतवाली थाना में सरेंडर किया है। हुआ यूं कि गुरुवार को लहेरिया सराय थाना की पुलिस दुष्कर्म के आरोपी के घर कुर्की जब्ती करने गई थी। इस दौरान आरोपी विजय यादव ने थानाध्यक्ष दीपक कुमार को फोन करके कहा कि मेरे घर कुर्की जब्ती नहीं कीजिए और मुझे दो घंटे की मोहलत दीजिए, मैं दरभंगा आकर सरेंडर कर रहा हूं।
इस फोन के आते ही थानाध्यक्ष सकते में आ गए। उन्होंने आरोपी से कहा कि तुम जहां हो, वहीं पास के थाना में सरेंडर करो और वहां के थानाध्यक्ष ने मेरी बात कराओ। नहीं तो कुर्की जब्ती की कार्रवाई आगे बढ़ेगी। तत्काल आरोपी विजय यादव ने पटना के कोतवाली थाना में सरेंडर करते हुए थानाध्यक्ष दीपक कुमार से बातचीत करवाई।
बता दें कि लहेरिया सराय थाना क्षेत्र के बाकरगंज में संचालित पैथोलॉजिकल लैब में काम करने वाली महिला को घर में पत्नी बनाकर रखकर उसके साथ दो वर्षों तक दुष्कर्म करने के बाद उसे अचानक नौकरी से निकाल दिया गया। महिला ने इस दो वर्षों में दो बार गर्भवती होने के बाद गर्भपात कराने का आरोप लगाते हुए लहेरिया सराय थाने में कांड संख्या 374/24 दर्ज कराया था। इसमें अयाचीनगर के रहने वाले विजय यादव और चंदन कुमार पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
इस संबंध में लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि दुष्कर्म के मामले में कई महीने से फरार चल रहे आरोपी के घर कुर्की जब्ती की जा रही थी। इस दौरान विजय यादव ने फोन कर बोला कि मुझे तीन घंटे की मोहलत दे दीजिए, हम सरेंडर करने आ रहे हैं। इस पर उन्होंने पटना के कोतवाली थाना में सरेंडर कर दिया है। इसकी पुष्टि कोतवाली थानाध्यक्ष ने फोन पर कर दी है। आरोपी को पटना से लाने के लिए टीम निकल गई है। फिलहाल, सरेंडर कर देने के कारण कुर्की की कार्रवाई रोक दी गई है।
ई रिक्शा की चपेट में आकर मजदूर की मौत, परिवार में छाया मातम।
दरभंगा : ई रिक्शा की चपेट में आकर जान गंवाने वाले जाले थाना क्षेत्र के जाले गांव निवासी रा…