तलहथी पर कलश और जयंती रखकर युवक कर रहा माता की उपासना, इलाके में हो रही चर्चा।
दरभंगा: शारदीय नवरात्र के छठा दिन मां दुर्गा की पूजा की जा रही है। नवरात्र में हठ करने भक्तों में एक भक्त ऐसा जिसने अपने हाथ की तलहथी पर कलश और जयंती रखकर माता की आराधना में लीन हो गया। इस माता के भक्त को देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी है। भक्त सरोज कुमार के अद्भुत चर्चा इलाके में चारों तरफ हो रही है। यह भक्त गौड़ाबौराम प्रखण्ड के महुआर गांव के मां दुर्गा स्थान के प्रांगण में हाथ के तलहथी पर कलश जयंती रखे हैं। वहीं, भक्त सरोज कुमार झा ने बताया कि मैं 2019 से करता आ रहूं। पूजा से 15 दिन पहले मुझे आभास आ जाता कि क्या करना है। पूजा से एक दिन पहले ही पेशाब पखाना सब अपने बन्द हो जाता है। पूरे दस दिन एक बूंद पानी भी नहीं पीते हैं।
जनसम्पर्क कार्यालय में बिससूत्री कार्यालय खोलने के विरुद्ध पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन।।
दरभंगा: समाहरणालय परिसर स्थित प्रमंडलीय जन संपर्क कार्यालय के भवन में बीस सूत्री का कार्या…