न्याय के साथ विकास की धारा हो रही है मजबूत : विधायक।।
दरभंगा: विधायक डॉ. विनय कुमार चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संकल्प आज शत प्रतिशत पूरा हो रहा है और न्याय के साथ विकास की धारा मजबूत हुई है। अब ग्रामीण क्षेत्र के 100 से 200 की आबादी वाले टोल मोहल्ले जो पगडंडी से जुड़े हैं। उन्हें पक्की सड़क से जोड़कर प्रखंड अनुमंडल और जिला मुख्यालय तक आवागमन सुलभ किया जाएगा। विधायक श्री चौधरी बुधवार को विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बहेड़ी प्रखंड के शेर गांव में अरविन्द के घर से योगेंद्र साहु के घर तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क अनुरक्षण योजना के तहत लगभग 88 लाख रुपए की लागत से डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण का आधारशिला रखते हुए उक्त बातें कही। विधायक श्री चौधरी ने कहा कि पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अध्यक्षता में हुई कैबिनेट के बैठक में 4643 टोले मोहल्ले की पहचान की गई है जहां 3988 किलोमीटर नई सड़क का निर्माण किया जाना है और इस निर्माण में खासकर वैसे टोले को प्रमुखता दी गई है, जिसकी आबादी न्यूनतम है और पगडंडी से जुड़ी हुई है। जिसे अब पक्की सड़क से जोड़कर प्रखंड अनुमंडल एवं जिला स्तर के प्रमुख स्थलों से जोड़ा जाएगा। ऐसा पहली बार और देश का पहला राज्य है, जहां इस तरह का निर्णय सरकार द्वारा ली गई है। साथ ही अब इस सड़क निर्माण में पुल पुलिया निर्माण को भी प्राथमिकता दी गई है, जिससे सड़क निर्माण के साथ-साथ जल जमाव की समस्या का भी निपटारा हो सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा जदयू जिलाध्यक्ष राम शंकर सिंह ने की । मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष विपिन कुमार, ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता अमरजीत कुमार, कनीय अभियंता विश्वप्रताप सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सरिता देवी, गजेन्द्र प्रसाद सिंह,संतोष साह, फूल कुमारी देवी, डॉ. प्रमोद महतो आदि उपस्थित थे।
जनसम्पर्क कार्यालय में बिससूत्री कार्यालय खोलने के विरुद्ध पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन।।
दरभंगा: समाहरणालय परिसर स्थित प्रमंडलीय जन संपर्क कार्यालय के भवन में बीस सूत्री का कार्या…