ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा।
दरभंगा: बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी शुक्रवार को कुशेश्वरस्थान के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे। उन्होंने अपने साथ लाए सूखा राहत पैकेट बाढ़ पीड़ितों के बीच वितरण किया। इस दौरान मंत्री श्री चौधरी ने कमला बलान तटबंध के पूरब बसे सुघराईन पंचायत के भरैन मुशहरी गांव का निरीक्षण किया और बाढ़ पीड़ित लोगों की समस्या से रू-ब-रू हुए। नव गठित समता मूलक समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व भरैन मुशहरी निवासी अजय कुमार पासवान ने आवेदन पत्र देकर हर साल बाढ़ की समस्या से जूझ रहे भरैन मुशहरी गांव के लोगों को तटबंध से पश्चिम जमीन उपलब्ध कराकर पुनर्वास करने की मांग की। जिस पर मंत्री श्री चौधरी ने डीएम राजीव रौशन के मोबाइल फोन पर संपर्क कर तटबंध के पश्चिमी सरकारी जमीन को चिंहित कर सभी परिवार को बासगीत का पर्चा देकर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देकर पूनर्वास का निर्देश दिया। डीएम ने बाढ़ समाप्त होने के बाद सीओ से उपयुक्त सरकारी जमीन के चयन की प्रक्रिया शुरू करने के संबंध में कहा। भैरन मुशहरी गांव एवं तटबंध पर विस्थापित लोगों के बीच सुखा राहत पैकेट का वितरण किया गया। भरैन मुशहरी से मंत्री श्री चौधरी मध्य विद्यालय, तेगच्छा में चल रहे सामुदायिक किचन का निरीक्षण किया और प्रभारी को अच्छी क्वालिटी के सामग्री का भोजन तैयार कर पीड़ित लोगों खिलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सरकार बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद कर रही है। बिहार के सरकारी खजानों पर आपदा पीड़ितों का पहला अधिकार है। सभी जगह सामुदायिक किचन अच्छी तरह चल रहा है। दुर्गा पूजा से पहले सभी बाढ़ प्रभावित परिवारों के बैंक खाते में 7 हजार रुपए भेजा जाएगा। मौके पर उपस्थित सीओ गोपाल पासवान से मुखातिब होते हुए पीड़ित परिवार की सूची जितनी जल्दी हो उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
ताकि समय पर सभी को सहायता राशि मिल जाय। कुशेश्वरस्थान पहुंचे मंत्री श्री चौधरी ने शिव मंदिर के मुख्य द्वार से ही महादेव का दर्शन किया। इस मौके पर विधायक अमन भूषण हजारी, भरत चौधरी उर्फ बोलबम चौधरी, श्रवण कामती, एसडीओ उमेश कुमार भारती, डीएसपी मनीष चंद्र चौधरी, सांसद पति सयान कुणाल, गौरव कुमार राय, अंजू देवी, कुणाल पासवान, गुंजन कुमारी, मणिकांत झा सहित कई विभिन्न विभागों के पदाधिकारी अभियंता आदि मौजूद थे।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात।
दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बूथ …