मैथिली को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिलाने को लेकर आंदोलन करेगा विद्यापति सेवा संस्थान।
दरभंगा: केंद्र सरकार द्वारा संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल मैथिली को शास्त्रीय भाषा का दर्जा नहीं दिए जाने पर विद्यापति सेवा संस्थान ने आपत्ति जताई है। संस्थान की ओर से जारी सोमवार को प्रेस नोट में संस्थान के अध्यक्ष-सह-केंद्र सरकार द्वारा गठित मैथिली के विद्वानों की विशेषज्ञ समिति के सदस्य प्रो शशि नाथ झा ने कहा है कि शास्त्रीय भाषा के रूप में मैथिली को दर्जा दिए जाने संबंधी पहलुओं से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट केंद्र सरकार के समक्ष समर्पित होने के बावजूद मैथिली को शास्त्रीय भाषा का दर्जा नहीं दिया जाना आश्चर्यजनक है। महासचिव डॉ. बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने कहा कि अर्हताओं को पूरा करने के बाद भी मैथिली भाषा को शास्त्रीय भाषा के रूप में शामिल नहीं किया जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात।
दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बूथ …