दो कार्यपालक अभियंता सहित लिपिक व अमीन पर आयुक्त ने लगाया जुर्माना।
दरभंगा: प्रमण्डलीय आयुक्त के सचिव सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि 28 सितम्बर, 2024 को बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 अन्तर्गत प्रथम अपील वाद की सुनवाई के क्रम में कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमण्डल, दरभंगा सुनवाई से अनुपस्थित रहने के कारण आयुक्त, दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा मनीष कुमार द्वारा खेद प्रकट करते हुए कार्यपालक अभियंता (लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण) पर 500/- रुपए का जुर्माना अधिरोपित किया गया है। कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमण्डल, दरभंगा द्वारा सुनवाई के दौरान अपूर्ण प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के कारण कार्यपालक अभियंता (पथ निर्माण), पर 500/- रुपए तथा अंचल अमीन, बहेड़ी पर 2,000/- रुपए की जुर्माना अधिरोपित किया गया है। इसके साथ ही सुनवाई के दौरान अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर, दरभंगा के अनुपस्थित रहने तथा कार्यपालक पदाधिकारी/प्रधान लिपिक की जगह पर अनुमण्डल कार्यालय, सदर, दरभंगा के जगह लिपिक के उपस्थित रहने के कारण आयुक्त द्वारा खेद प्रकट करते हुए उक्त लिपिक पर 2,000/- रुपए का जुर्माना अधिरोपित किया गया है। आयुक्त के सचिव, दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा द्वारा जिलाधिकारी, दरभंगा को पत्र के माध्यम से कहा कि उक्त सभी संबंधित अधिकारी एवं लिपिक पर अधिरोपित जुर्माने की राशि को संबंधित शीर्ष में जमा कराते हुए 15 दिनों के अन्दर अनुपालन प्रतिवेदन से आयुक्त को अवगत कराऐंगे।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात।
दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बूथ …