बस पड़ाव स्थानांतरण को लेकर स्थानीय लोगों ने किया विरोध, डीएम को सौंपा ज्ञापन।
दरभंगा: दोनार चौक दाल मिल स्थित वर्तमान में संचालित बस पड़ाव को दरभंगा जिला प्रशासन द्वारा स्थानान्तरित करते हुए छिपलिया चौक स्थित छिपलिया पोखर के उतरी भिन्डा पर स्थापित करने का निर्णय लिया गया है,जो प्रक्रियाधीन है। जिसको लेकर के स्थानीय लोगों ने विरोध जताया एवं दरभंगा डीएम को एक ज्ञापन सौंपा है।
जिसमें, लोगों ने कहा है कि छिपलिया चौक घनी आबादी वाला चौक है। यहां दोनो ओर गाँव बसा हुआ है। वहाँ बस पड़ाव बनने से भयंकर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी। दुसरी तरफ पोखर के दक्षिणी भिण्डा पर कर्पूरी ठाकुर पल्स टू विद्यालय एवं पश्चिमी भिण्डा पर प्राथमिक विद्यालय बाजितपुर है। उक्त दोनों विद्यालय के छात्र-छात्रा सहित ग्रामीणों के आने जाने का रास्ता भी इधर से ही है। यहाँ पर बस पड़ाव बन जाने से इन लोगों के दुर्घटना होने की संभावना भी बनी रहेगी इसके अतिरिक्त गाँव के महिलाओं को तालाब में स्नान करने, छठ पूजा, दुर्गा पूजा एवं शिवालय में पूजा करने में भी व्यवधान उत्पन्न होने के साथ-साथ सामाजिक परिशांति भंग होकर अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो जायेगी।
जिसको लेकर लोगों ने कहा कि बस पड़ाव के लिए सबसे उपयुक्त स्थान बीएमपी 13 से पूरब सदर अंचल अंतर्गत मौजा लौटोला (नवटोली) हल्का 5 जिसका थाना नं0-526 एव खेसरा नं० नया 366 जिसका रकवा 49 डी० एवं खेसरा नबंर नया 364 जिसका रकवा 93डी० दोनो का पुराना खेसरा 61 और कुल रकवा- 142 डी० पुरानी परती अनावाद बिहार सरकार है। जो पूर्णतः खाली तथा मुख्य सड़क से सटा है। जहाँ कोई आबादी नहीं रहने के कारण जाम की समस्या नहीं है। बस पड़ाव के लिए सबसे उपयुक्त है। साथ ही यह भी उल्लेखनीय है कि इसी बस पड़ाव के निमित इस जमीन का मापी भी जिला प्रशासन के संबंधित सक्षम पदाधिकारी द्वारा बहादुरपुर अंचल अमीन सुरेन्द्र दास के माध्यम से कराया जा चुका है । तथा इस जमीन से संबंधित सारा अभिलेख जिला प्रशासन के पास उपलब्ध है।
वही जिलाधिकारी से आग्रह करते हुए कहा की उक्त समस्याओं को देखते हुए बस पड़ाव को छिपलिया चौक से हटाकर उपरोक्त प्रस्तावित स्थान पर स्थानान्तरित कर निर्माण करवाने की कृपा किया जाय।
जनसम्पर्क कार्यालय में बिससूत्री कार्यालय खोलने के विरुद्ध पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन।।
दरभंगा: समाहरणालय परिसर स्थित प्रमंडलीय जन संपर्क कार्यालय के भवन में बीस सूत्री का कार्या…