खिड़की तोड़ बैंक में घुसे चोरों ने किया लॉकर तोड़ने का प्रयास।
देखिए वीडियो भी।
देखिए वीडियो भी
दरभंगा: दरभंगा में चोरों ने पुलिस की सक्रियता को चुनौती देते हुए बैंक में घुसकर लॉकर तोड़ने का प्रयास किया है। हालांकि चोर अपने मकसद में कामयाब नहीं हुए और उनकी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गयी है।
मामला शहर के लहेरियासराय थानाक्षेत्र के बलभद्रपुर अवस्थित यूको बैंक के बहादुरपुर शाखा का है। चोरों ने बीती रात बैंक के खिड़की का रॉड काटकर अंदर प्रवेश किया। अंदर वे बैंक के लॉकर तक पहुंच गए और लॉकर तोड़ने का प्रयास किया। पर लॉकर नहीं टूट सका। अंततः चोर लौट गए और कोई बड़ी घटना नहीं हुई।
सोमवार को जब बैंक खुला तो कर्मियों ने पूरे दृश्य को देखा। एक पड़ोसी दुकानदार ने लहेरियासराय थाना को इसकी सूचना दी। थाना की पुलिस थानाध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में पहुंचकर छानबीन में जुट गई।
मौके पर पहुंचे बैंक के सीनियर मैनेजर विश्वजीत कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया कोई नुकसान हुआ नहीं दिख रहा है। लॉकर सुरक्षित है। हालांकि लॉकर और लॉकर की दीवार को तोड़ने का प्रयास किया गया है। पर वे कामयाब नहीं हुए।
वहीं पुलिस की टेक्निकल और एफएसएल की टीम भी बैंक पहुंचकर छानबीन में जुट गई। बैंक में लगे सीसीटीवी को भी खंगाला गया है। इसमें चार की संख्या में चोर प्रवेश करते दिख रहे हैं। पुलिस पूरी तत्परता से मामले की जांच में जुट गई है।
खराब मौसम के कारण लगातार दसवें दिन दरभंगा – दिल्ली की विमान रद्द।
दरभंगा: एयरपोर्ट से लगातार 10 वें दिन से दिल्ली जाने वाली तीसरी विमान का परिचालन प्रभावित …