Home Featured फिलीस्तीन की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए वामदलों ने निकाला एकजुटता मार्च।
October 7, 2024

फिलीस्तीन की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए वामदलों ने निकाला एकजुटता मार्च।

दरभंगा: सीपीआई, सीपीएम, माले के देशव्यापी आह्वान के तहत दरभंगा में फिलीस्तीन पर इजराइली हमले एवं वहां हो रहे नरसंहार के खिलाफ फिलीस्तीन की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए दरभंगा क्लब से फिलीस्तीन एकजुटता मार्च निकाला गया। मार्च चिल्ड्रेन पार्क, आयुक्त कार्यालय, एसएसपी कार्यालय, समाहारणाय, न्यायलय, रजिस्ट्री कार्यालय, लहेरियासराय टावर, बीके. रोड, लोहिया चौक होते हुए पुन: आयुक्त कार्यालय पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया।

Advertisement

इस मौके पर सीपीआई के जिला सचिव नारायणजी झा की अध्यक्षता में हुई सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि फिलीस्तीन मुक्ति आंदोलन काल से ही भारत उनके स्वतंत्रता के पक्ष में आवाज उठाती रही है तथा साम्राज्यवादी देशों के इशारे पर इजराइल द्वारा लगातार जारी हमले को रोकने हेतु दबाब बनाती रही है। वर्तमान भाजपा नीति नरेंद्र मोदी सरकार इसमें विफल साबित हो रही है। वक्ताओं ने मांग उठाई की भारत सरकार फिलीस्तीन में किए जा रहे नरसंहार को रोकने एवं मानवाधिकार हनन, महिलाओं बच्चों की हत्या रोकने में कदम उठाए और विहार की नीतीश सरकार चुप्पी तोड़ें। साथ ही केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर इस दिशा में पहल के लिए दवाब बनाए।

Advertisement

सभा को भाकपा माले जिला सचिव वैद्यनाथ यादव, आर.के. सहनी, सीपीएम नेता गोपाल ठाकुर, सीपीएम जिला सचिव मंडल सदस्य राम सागर पासवान, सीपीआई सहायक जिला सचिव राजीव कुमार चौधरी, राम नरेश राय, दिनेश झा, जमालुद्दीन, विश्वनाथ मिश्र, तबस्सुम, जीवछ पंडित, रामेश्वर सदा, शिव कुमार सिंह, हरि शंकर राम,अभिषेक कुमार, आरती देवी, मो. शौकत आदि ने संबोधित किया।

Advertisement
Share

Check Also

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात।

दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बूथ …