Home Featured दिन के 11 बजे से 1 बजे तक बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित।
October 3, 2024

दिन के 11 बजे से 1 बजे तक बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित।

दरभंगा: शुक्रवार को शहर के कुछ इलाकों में दिन में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इन इलाकों में दिन के 11 बजे से 1 बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी।

Advertisement

इस इलाकों में शहर के बेला,परमेश्वर चौक, जालान कॉलेज, बाघमोड़, कटहलबाड़ी, छट्टी पोखर, सुंदरपुर, भंडारचौक, पॉलीटेक्निक चौक, डब्ल्यूआईटी, शुभंकरपुर, रत्नोपट्टी, नाका 2, बांग्लागढ़ एवं नाका 1 आदि शामिल हैं।

Advertisement

दरअसल, पीएसएस से निकलने वाली इंजीनियरिंग कॉलेज फीडर से बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत विभाग के मुताबिक बेला पीएसएस में मेंटेनेंस कार्य के कारण यह निर्णय लिया गया है।

Share

Check Also

ई रिक्शा की चपेट में आकर मजदूर की मौत, परिवार में छाया मातम।

दरभंगा : ई रिक्शा की चपेट में आकर जान गंवाने वाले जाले थाना क्षेत्र के जाले गांव निवासी रा…