47 जगहों पर सामुदायिक रसोई संचालित, 15 हजार से अधिक पॉलिथीन शिट्स का हुआ वितरण।
दरभंगा: जिला आपदा प्रबंधन शाखा द्वारा बताया गया है जिला के किरतपुर प्रखंड के झगरुआ तरवाड़ा, नरकटिया भंडरिया, कुबौल ढांगा, खैसा जमालपुर, जमालपुर, झगरुआ, किरतपुर,रसियारी साथ ही गौड़ाबौराम प्रखंड के आधारपुर, गौड़ामानसिंह, बौराम बघरासी, मानसरा तथा घनश्यामपुर प्रखंड के बुढैप इनायतपुर,लगमा एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के ईटहर, उजवा सिमरटोका, तिलकेश्वर, सुघराईन,भिंडुआ एवं उसरी पंचायत बाढ़ प्रभावित हो गया है।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 47 स्थलों पर सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है, जिनमें कुल 01 लाख 27 हजार 52 बाढ़ प्रभावित लोगों को सुबह -शाम भोजन करवाया जा रहा है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों के आवागमन के लिए 93 निःशुल्क नावों का परिचालन कराया जा रहा है।
बाढ़ प्रभावित निष्क्रमित आबादी के बीच अब तक 15 हजार 342 पॉलीथिन शीट्स का वितरण करवाया गया है।
560 बाढ़ राहत शिविर में रह रहे हैं तथा 05 बाढ़ राहत शिविर संचालित है। 4050 फूड पैकेट/ड्राई राशन पैकेट वितरित किया गया है साथ ही एक बोट एंबुलेंस कार्यरत है।
इनडोर स्टेडियम लहरिया सराय में 6000 से अधिक भोजन सामग्री की पैकिंग किया गया। जिसमें चूड़ा ,चना ,चीनी ,मोमबत्ती माचिस ,ओआरएस आदि दिया गया। चार ट्रैकों के माध्यम से खाद्य सामग्री वितरण शिविर में पहुंचाया गया।
जिलाधिकारी राजीव रौशन ने सभी संबंधित प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों को लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर निष्क्रमित आबादी के बीच बाढ़ राहत कार्य चलवाने एवं बाढ़ की स्थिति पर नजर बनाए रखने का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी दरभंगा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया एवं उपस्थित अधिकारियों को बेहतर ढंग से आपदा प्रबंधन के कार्यों के बारे में निर्देश दिए।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात।
दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बूथ …