दरभंगा- समस्तीपुर रेलखंड पर ट्रेन की चपेट में आने से मजदूर की मौत।
दरभंगा : ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। हादसा बुधवार सुबह दरभंगा- समस्तीपुर रेलखंड के लहेरियासराय चट्टीचौक रेलवे गुमटी के निकट हुई है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मृतक की पहचान नहीं किया। जिसके कारण जीआरपी ने शव की फोटोग्राफी कराई और मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट बनाकर शव पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। फिर कई घंटों के बाद मृतक के बारे में जानकारी मिली तो स्वजन को मोबाइल से हादसे की जानकारी जीआरपी ने दी। जिसके बाद पोस्टमार्टम परिसर पहुंची पत्नी रंजू देवी ने मृतक की पहचान किया। बताया कि मृतक मधुबनी जिले के खजौली थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव के मलिकटोल वार्ड नंबर नौ निवासी स्वर्गीय रामविलास सहनी के पुत्र पवन सहनी (35) है। जो दरभंगा में तिहाड़ी मजदूरी करता था। बुधवार को रोजाना की भांति पवन सहनी लहेरियासराय के चट्टीचौक पर मजदूरी के लिए खड़ा थे। इसी दौरान वे रेलवे गुमटी क्रास करने लगे और ट्रेन की चपेट में आ गए। इसके कारण सर फट गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जीआरपी ने पहचान सत्यापन की प्रक्रिया निपटा कर शव स्वजन के हवाले कर दिया गया है। बताया जाता है कि मृतक का एक 18 वर्षीय पुत्री और एक 14 वर्षीय पुत्र है। हादसे से स्वजन में मातम पसर गया है। पत्नी घरों में खाना बनाने का काम करती हैं। जबकि मृतक अपने परिवार का इकलौता कमाऊं सदस्य था।
ई रिक्शा की चपेट में आकर मजदूर की मौत, परिवार में छाया मातम।
दरभंगा : ई रिक्शा की चपेट में आकर जान गंवाने वाले जाले थाना क्षेत्र के जाले गांव निवासी रा…