पुलिस ने छापेमारी कर विदेशी शराब की मिनी फैक्ट्री को किया ध्वस्त।
दरभंगा: दरभंगा पुलिस की शराब कारोबारियों के विरुद्ध कारवाई जारी है। इसी कड़ी में जिले के सोनकी थाना क्षेत्र के शहजादपुर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर विदेशी शराब की मिनी फैक्ट्री को ध्वस्त कर एक महिला को गिरफ्तार गिरफ्तार किया। चार आरोपी फ़रार हो गए।
इस संबंध ने जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने गुरुवार को बताया कि 16 अक्टूबर को गुप्त सूचना मिली कि सोनकी थाना क्षेत्र के शहजादपुर में ठोकुआ गांव में एक विदेशी शराब की मिनी फेक्ट्री है जहां पर मिलावटी विदेशी शराब निर्माण कर डुब्लिकेट ब्रांड चिपका कर बाजार में बेची जा रही है। सूचना पर सोनकी थानाध्यक्ष बसत कुमार के नेतृत्व में टीम बना कर भेजी गई। पुलिस ने पहुंच कर मिनी विदेशी शराब का संचालन कर रही रीता देवी को गिरफ्तार किया एवं कई उपकरण बरामद किए।
एसडीपीओ ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत रीता देवी, मनीष सहनी, अनिल सहनी, वंदन सहनी व अजय सहनी को नामजद किया गया है। रीता देवी, मनीष व अनिल शहजादपुर के एवं वंदन व अजय मझियामा के निवासी हैं।
जनसम्पर्क कार्यालय में बिससूत्री कार्यालय खोलने के विरुद्ध पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन।।
दरभंगा: समाहरणालय परिसर स्थित प्रमंडलीय जन संपर्क कार्यालय के भवन में बीस सूत्री का कार्या…