महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के पर जागरूकता रैली तथा स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: स्थानीय एमएलएसएम कॉलेज, दरभंगा के कॉन्फ्रेंस हॉल में एनएसएस इकाई, 8 बिहार बटालियन एनसीसी, दरभंगा तथा नेहरु युवा केन्द्र (माय भारत), दरभंगा के संयुक्त तत्वावधान में प्रधानाचार्य डॉ शंभू कुमार यादव की अध्यक्षता में संगोष्ठी, जागरूकता रैली तथा स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ आर एन चौरसिया, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी द्वय – डॉ सुबोध चन्द्र यादव एवं प्रो कुमार नरेन्द्र नीरज तथा ए़नसीसी के सीटीओ डॉ संगीता कुमारी, डॉ उदय कुमार, डॉ के एम सरस्वती, डॉ अनुप्रिया, डॉ कुमुद कुमारी तथा डॉ दिवाकर, माय भारत, दरभंगा से मुकेश कुमार झा, मणिकांत ठाकुर, राम नारायण पंडित तथा पूजा कुमारी सहित 80 से अधिक छात्र- छात्राएं, स्वयंसेवक एवं कैडेट्स उपस्थित थे, जिन्हें नेहरु युवा केन्द्र, दरभंगा की ओर से माय भारत लोगो लगा हुआ टीशर्ट एवं टोपी तथा सफाई कार्य हेतु ग्लव्स आदि प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में गत 17 सितंबर से चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा का समापन समारोह, एनएसएस एवं एनसीसी पदाधिकारियों के नेतृत्व में स्वच्छता जागरूकता रैली तथा कॉलेज के आसपास स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की गयी। रैली में छात्रों ने ‘स्वच्छ रहें- स्वस्थ रहें, स्वच्छ दरभंगा- स्वस्थ दरभंगा, क्लीन दरभंगा- ग्रीन दरभंगा, हम लोगों ने ठाना है- स्वस्थ समाज बनाना है’ आदि प्रेरक नारे लगाते हुए आसपास के लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया, जबकि स्वच्छता अभियान में झाड़ू, टोकरी, कूदाल आदि लेकर हरही पोखर के उत्तरी भाग, विद्यापति चौक तथा कॉलेज के आसपास पॉलिथीन, कागज, सूखे घास, पत्ते एवं टहनियों तथा ईंट- पत्थर के टुकड़ों, कागज तथा पान- गुटके के रैपरों आदि को चुनकर इकट्ठा किया और समुचित स्थानों पर रखा।
प्रधानाचार्य डॉ शंभू कुमार यादव ने कहा कि छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाया कि आज से वे न तो पॉलिथीन का उपयोग करेंगे, न ही किसी दूसरों को करने देंगे। उन्होंने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री को सर्वाधिक सरल व्यक्तित्व बताते हुए उनके बताएं मार्ग पर समाज को ले जाने का आह्वान किया।
मुख्य अतिथि डा आर एन चौरसिया ने गांधी एवं शास्त्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके बताए मार्गदर्शन में चलकर हम समाज एवं राष्ट्र की समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। उन्होंने स्वच्छता पखवाड़ा के आयोजन को सफल बताते हुए इसके लिए एनएसएस एवं एनसीसी के पदाधिकारी एवं छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। संगोष्ठी को मुख्य वक्ता के रूप में एनसीसी पदाधिकारी डॉ संगीता कुमारी, विशिष्ट वक्ता के रूप में खेल पदाधिकारी डॉ उदय कुमार, डॉ के एम सरस्वती, डा अनुप्रिया, डॉ कुमुद कुमारी, डॉ दिवाकर, मुकेश कुमार झा, राम नारायण पंडित, पूजा कुमारी तथा मणिकांत ठाकुर आदि ने भी संबोधित किया। एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रथम डॉ सुबोध चन्द्र यादव ने संचालन एवं अतिथि स्वागत किया, जबकि कार्यक्रम पदाधिकारी द्वितीय प्रो कुमार नरेन्द्र नीरज ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात।
दरभंगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बूथ …