Home Featured सांसद के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच चूड़ा, चीनी, बिस्कुट तथा कुरकुरे का कराया गया वितरण।
1 day ago

सांसद के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच चूड़ा, चीनी, बिस्कुट तथा कुरकुरे का कराया गया वितरण।

दरभंगा: किरतपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के छह गांवो मे सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर के सौजन्य से लगातार चौथे दिन भी राहत का सूखा पैकेट का वितरण चालू रहा। ढंगा, जमालपुर, पुनाच, मुशहरिया, मुशहारिया सर्वहारा तथा नरकटिया गांव में चूड़ा, चीनी, माचिस, बिस्कुट तथा कुरकुरे से बने हजार से उपर पैकेट का का कार्यकर्ताओं ने टोली बनाकर वितरण किया गया। वितरण टोली के पार्टी नेता पिंटू झा ने बताया कि सांसद डॉ. ठाकुर के निर्देश पर भाजपा नेताओं तथा कार्यकर्ताओं की टीम आपदा बचाव में लगातर जमे हुए हैं। भाजपा नेता ने बताया कि अब शीघ्र ही सांसद डॉ. ठाकुर कांवर यात्रा से लौट कर बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच रहेंगे तथा पीड़ितों के दुखों में सहभागी बनेंगे। राहत वितरण में मणिकांत मिश्र, महावीर सिंह, इंद्रेश झा, सोनू सिंह, भगवान ठाकुर, विनय पासवान, माधव वत्स आदि मौजूद थे।

Advertisement
Share

Check Also

थानाध्यक्ष पर जबरन जमीन कब्जा करवाने का आरोप, एसएसपी से लगाई गुहार।

दरभंगा: किसी भी प्रकार की घटना घटने पर आमजनों केलिए स्थानीय थाना सुरक्षा एवं न्याय का प्रथ…