Home Featured डीएमसीएच के लेबर रूम से जीविका सफाई कर्मी की मोबाइल चोरी।
2 days ago

डीएमसीएच के लेबर रूम से जीविका सफाई कर्मी की मोबाइल चोरी।

दरभंगा : डीएमसीएच में चोरी-पाकेटमारी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। रविवार को उच्चकों ने मदर एंड चाइल्ड हेल्थ केयर सेंटर (एमसीएच) के लेबर रूम से जीविका सफाई कर्मी का मोबाइल फोन उड़ा लिया। जिसकी जानकारी होने पर सफाई कर्मी गंगा देवी ने पहले समझा कि किसी सहकर्मी ने मजाक किया है। फिर जब मोबाइल फोन नहीं मिला तो वो बिलखकर रोने लगी। बताया कि एमसीएच लेबर रूम में रविवार सुबह सात बजे के करीब जीविका सफाई दीदी ने मोबाईल को चार्ज में लगा दिया। इसके बाद सफाई कार्य करने लगी। इसी दौरान किसी ने मोबाइल फोन उड़ा लिया। पीड़ित कर्मी गंगा देवी ने बताया कि इसकी सूचना जीविका सुपरवाइजर को दी गई है। बहरहाल, लेबर रूम जैसे अति संवेदनशील स्थल से मोबाइल फोन का चोरी होने से सवाल खड़े हो रहे हैं। बता दें कि लेबर रूम में पुरूषों का प्रवेश प्रतिबंधित है। इसकी चौकसी के लिए चौबीसों घंटे सुरक्षा गार्ड तैनात रहते थे। इसके बावजूद मोबाइल फोन चोरी होने पर लोग हैरत जता रहे हैं।

Advertisement

Share

Check Also

शादी का झांसा देकर लड़की का शारीरिक शोषण करने वाला सिपाही गिरफ्तार।

दरभंगा: शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने वाले फरार बिहार पुलिस के सिपाही को लहेरियास…