फैंसी मैच में शिक्षक टीम ने कर्मी टीम को 3-2 से दी शिकस्त।
दरभंगा: महारानी कल्याणी महाविद्यालय में खेल को प्रोत्साहन देने हेतु एक फैंसी बैडमिंटन मैच का आयोजन प्रधानाचार्य प्रो. मो. रहमतुल्लाह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। शिक्षक टीम की कप्तानी महाविद्यालय के बर्सर सह भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ. शम्से आलम ने जबकि शिक्षकेत्तर कर्मी टीम की कप्तानी महाविद्यालय के कर्मी संघ के सचिव डॉ. धीरेंद्र कौशल ने की। बतौर मुख्य अतिथि भूगोल विभाग के सेवानिवृत्त आचार्य प्रो. शारदानंद चौधरी ने नारियल फोड़ मैच का शुभारंभ किया।
दोनों टीमों के बीच मैच काफी रोमांचक रहा। रोमांचक मैच के नजदीकी मुकाबले में शिक्षक की टीम ने शिक्षकेत्तर कर्मी की टीम को 3-2 से शिकस्त दी। अंत में प्रधानाचार्य प्रो. मो. रहमतुल्लाह ने शिक्षक टीम को चैंपियन का खिताब सौंपा और दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित करते हुए कहा कि इस फैंसी मैच का उद्देश्य बैडमिंटन के खेल को प्रोत्साहन देना है। यह फैंसी मैच दोनों टीमों के बीच दोस्ताना मैच था। अंत तक यह कहना मुश्किल था कि कौन टीम जीतेगी और कौन टीम हारेगी लेकिन आंकड़ों के हिसाब से देखे तो शिक्षक की टीम विजयी हुई और खेल के हिसाब से देखे तो दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों ने अंत तक अपने प्रतिभा का शानदार परचम दिखाया।
चोरी के पम्पसेट के साथ तीन युवक गिरफ्तार।
दरभंगा: बहादुरपुर थाना की पुलिस ने चोरी के सामान के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिर…