Home Featured शहर के कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित।
3 weeks ago

शहर के कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित।

दरभंगा: सहायक अभियंता राकेश रंजन ने बताया कि बुधवार को सुबह 10 बजे सुबह से 11 बजे तक 33/11 केवी पंडासराय पीएसएस से निकलने वाली रेलवे फीडर बंद रहेगी। यूजी केबल को चार्ज किया जाएगा। यह कार्य बिहार राज्य पुल निगम लिमिटेड के द्वारा किया जाएगा। जिसके कारण ज्यादातर हिस्सों में लाइन बंद रहेगी।

Advertisement

प्रभावित होने वाले क्षेत्र डरहार, गोविंदपुर, मिश्र टोला, वॉटरवेज कॉलोनी, बाबू साहब कॉलोनी, बहादुरपुर, काबिलपुर, रामपुर मदन, बलभद्रपुर, चट्टी चौक और आरएस टैंक, सुंदरबन, नवटोलिया, 22 नंबर गोमती आदि शामिल हैं। वहीं, बुधवार को दिन 1 बजे से दिन के 3 बजे तक बेला पीएसएस से निकलने वाले 11 केवी इमरजेंसी और शिवधारा फीडर रोड चौड़ीकरण में पोल शिफ्टिंग के लिए बंद रहेगी।

Share

Check Also

इमरजेंसी विभाग के पास फेंके गए कूड़े में लगी आग, मरीज एवं परिजनों में मची अफरातफरी।

दरभंगा: रविवार को डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग और एमआरआई सेंटर के बीच फेंके गए कूड़े में अचा…