पंद्रह सूत्री मांगों को लेकर मिथिलावादी पार्टी का भूख हड़ताल जारी।
दरभंगा: मिथिलावादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर दूसरे दिन बुधवार को भूख हड़ताल पर पार्टी के जिला प्रभारी संजय झा और प्रखंड अध्यक्ष जुगनू मंडल के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय प्रांगण में बेमियादी भूख हड़ताल जारी रहा। अनशन पर बैठे एमएसयू पार्टी के जिला प्रभारी संजय झा ने आरोप लगाया कि प्रखंड स्तरीय विभिन्न मांगों को लेकर कई बार बीडीओ तथा संबंधित अधिकारियों के पास आवेदन दिया गया।
जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। नतीजतन भूख हड़ताल पर बैठना पड़ा आगे उन्होंने बताया है कि प्रशासन को यह बता देना चाहते है मिथिलावादी पार्टी किसी से समझौता करने वाली पार्टी नहीं है।
वहीं, पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष जुगनू मंडल ने कहा कि प्रखंड मुख्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। नगर पंचायत घनश्यामपुर में वर्षों से बन्द पड़े आरटीपीएस काउंटर तथा यहां हर स्तर के छोटे बड़े कामों से लेकर योजनाओं के संचालन में लूट-खसोट तथा सरकारी राशि की बंदरबांट की जा रही है। वहीं, धरना स्थल पर चंदन यादव, नवीन सहनी, चंदन झा, मो सदरे आलम, मो कलाम, मो निराले के साथ प्रखंड क्षेत्र के कई मिथिलावादी पार्टी के समर्थक व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इमरजेंसी विभाग के पास फेंके गए कूड़े में लगी आग, मरीज एवं परिजनों में मची अफरातफरी।
दरभंगा: रविवार को डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग और एमआरआई सेंटर के बीच फेंके गए कूड़े में अचा…