Home Featured पुजारी हत्याकांड के गवाह को मारी गोली, गंभीर हालत में भर्ती।
3 weeks ago

पुजारी हत्याकांड के गवाह को मारी गोली, गंभीर हालत में भर्ती।

देखिए वीडियो भी  

दरभंगा : शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कंकाली मंदिर के पुजारी राजीव झा की हत्या के गवाह उनके 23 वर्षीय पुत्र आयुष वैभव को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया है। फिलहाल उसका इलाज डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में चल रहा है।

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार को सीतामढ़ी जिले के चेरौत-पुपरी के बीच हुई है। बताया जाता है कि आयुष वैभव अपने चाचा के अंतिम संस्कार में गया हुआ था। वहां से लौटने के दौरान दो बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने रास्ते में घेर लिया और नाम पूछा। इस पर आयुष वैभव ने अपना परिचय दिया। परिचय सुनते ही अपराधियों ने उसपर पिस्तौल तान दी और पूछा कि पुजारी की हत्या में गवाही क्यों दें रहे हो। इस पर आयुष ने अपराधियों से कहा कि आप कौन है और मुकदमे से क्या मतलब है। इतना सुनते ही अपराधी ने फायरिंग कर दिया।

Advertisement

आयुष वैभव ने फायरिंग के दौरान पिस्तौल पर हाथ मार दिया, जिस कारण से उसके गोली हथेली को छेदकर निकल गई। आयुष के चिल्लाने और फायरिंग की आवाज पर लोग दौड़े तो अपराधी फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने परिजनों की सूचना दी, जिसके बाद आनन-फानन में आयुष को डीएमसीएच इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है।

Advertisement

बताते चलें कि करीब डेढ़ वर्ष पहले कंकाली मंदिर के पुजारी एवं आयुष वैभव के पिता राजीव झा की हत्या गोली मारकर की गई थी, जिसका मुकदमा दरभंगा सिविल कोर्ट के जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सुमन कुमार दिवाकर की अदालत में चल रहा है। इस मामले में अभियोजन की ओर से आठ गवाहों की गवाही कराई गई है। जल्द ही इसका फैसला आनेवाला है। आयुष वैभव के परिजन प्रवीण कुमार ने बताया कि इसी मामले को लेकर गोली मारी गई है। उन्होंने आयुष की सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने आशंका जताई है कि अपराधी दोबारा भी हमला कर सकते हैं।

Advertisement
Share

Check Also

इमरजेंसी विभाग के पास फेंके गए कूड़े में लगी आग, मरीज एवं परिजनों में मची अफरातफरी।

दरभंगा: रविवार को डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग और एमआरआई सेंटर के बीच फेंके गए कूड़े में अचा…