जिला स्थापना दिवस को लेकर एडीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक।
दरभंगा: जिला स्थापना दिवस समारोह का सफल आयोजन को लेकर अपर समाहर्ता राजस्व नीरज कुमार दास की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में बताया गया कि स्थापना दिवस के अवसर पर विकास पुस्तिका/स्मारिका का प्रकाशन किया जाना है। विकास पुस्तिका प्रकाशन में छापे जाने वाले आलेखों को संग्रह कर उसे अनुमोदनप्रांत शुद्ध-शुद्ध छपाई कराना एवं प्रकाशन का कार्य स्थापना दिवस के अवसर पर किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि दरभंगा जिले के इच्छुक सम्मानित नागरिकों/ लेखन में रुचि रखने वाले नागरिक दरभंगा जिले से संबंधित आलेख देना चाहते हैं तो अपर समाहर्ता राजस्व कार्यालय में दो दिनों के अंदर आलेख सॉफ्ट कॉपी एवं हार्ड कॉपी में जमा कर सकते हैं।
जिला स्थापना दिवस समारोह 31 दिसंबर 2024 से 01 जनवरी 2025 तक मनाया जाएगा,जिसमें 31 दिसंबर 2024 को प्रातः 8:00 बजे पूर्वाह्न से विभिन्न खेल प्रतियोगिता यथा वॉलीबॉल,हैंडबॉल,1600 मीटर रेस,जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, लॉन्ग जम्प नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय दरभंगा में आयोजित होंगे।
बैठक में उप निदेशक जन-संपर्क सत्येंद्र प्रसाद, जिला कल्याण पदाधिकारी आलोक कुमार,डीपीओ माध्यमिक शिक्षा नवीन कुमार ठाकुर, जिला खेल संघ के सचिव जितेंद्र कुमार सिंह एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
जिलाधिकारी के जनता दरबार में 55 से अधिक मामलों की हुई सुनवाई।
दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता के दरबार में परिवादियों से मु…