अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से छात्र की मौत।
दरभंगा : अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से साइकिल सवार एक छात्र की मौत हो गई है। हादसा रविवार सुबह बहेड़ी थाना क्षेत्र स्थित एसएच 88 के चनमाना चौक के निकट हुई। मृतक थाना क्षेत्र के बंसकट्टी गांव के वार्ड 12 निवासी अशोक चौधरी का पुत्र मिलन चौधरी (18) बताया जाता है।
जो इंटरमीडिएट के फाइनल ईयर का छात्र था। बताया जाता है कि छात्र मिलन अलग-अलग साइकिल पर तीन दोस्तों के साथ बहेड़ी बाजार स्थित कोचिंग सेंटर जा रहा था। इसी बीच मनीष नामक एक छात्र शौच के लिए चनमाना चौक के निकट बने पुलिया के नीचे गया। जबकि मिलन साइकिल की सीट पर बैठकर दूसरे साथी गोविंद से बात करने लगे। इसी दौरान बहेड़ी बाजार की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने पुलिया में ठोकर मारते हुए साइकिल पर बैठे मिलन को रौंद दिया। यकायक हुए हादसे में सड़क किनारे खड़े गोविंद ने नीचे कूदकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद चालक पिकअप वैन लेकर फरार होने लगा।
जिसे ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ लिया। हादसे में छात्र मिलन की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। सूचना पर पहुंची डायल 112 के जवानों ने चालक को हिरासत में लेकर पिकअप को जब्त कर लिया। बताया जाता है कि पिकअप वैन बंगाल से मछली लेकर आया था।
बहेड़ी बाजार में मछली उतारकर लौट रहा था। इसी दौरान दुर्घटना हो गई। बहेड़ी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन के हवाले कर दिया है। हादसे से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक के पिता अशोक चौधरी,मां शशि देवी, दादा रामचंद्र चौधरी और छोटे भाई- बहनों की चित्कार से मातमी माहौल बना हुआ है। मृतक दो भाई और दो बहनों में सबसे बड़ा था। पिता चाउमिन, कचरी-मुरही बेचकर जीवन यापन करते हैं। हादसे की सूचना पर पहुंचे अंचलाधिकारी ने स्वजन को मुआवजे का आश्वासन दिया है।
भीषण ठंड के कारण पुनः बढ़ाई गई आठवीं कक्षा तक की छुट्टी।
दरभंगा: जिले में ठंड का मौसम और कम तापमान विशेष रूप से सुबह और शाम के समय में जारी है, जिस…