पोल शिफ्टिंग कार्य को लेकर विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित।
दरभंगा: सहायक विद्युत अभियंता प्रीति कुमारी ने बताया कि मंगलवार को दिन के 2 बजे से 4 बजे तक बेला पीएसएस से निकलने वाली 11 केवी इमरजेंसी और शिवधारा फीडर रोड चौड़ीकरण में पोल शिफ्टिंग के लिए बंद रहेगी।
जिसके कारण सोती लाइन, शुभंकरपुर, रत्नोपट्टी, नाका नंबर 2, बांग्लागढ़ आदि मोहल्ले की बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। वहीं, उन्होंने बताया कि रात में 11:30 बजे से अहले सुबह 4 बजे तक 11केवी टावर फीडर से जुड़े 5 ट्रांसफार्मर के अंतर्गत इनकम टैक्स ऑफिस से पोस्ट ऑफिस तक पोल शिफ्टिंग का कार्य किया जाएगा। जिसके कारण एमआरएम कॉलेज, जीएम रोड, पार्टी ऑफिस, यूनिवर्सिटी थाना, आयकर चौक का विद्युत आपूर्ति सेवा बाधित रहेगी। जबकि तार बदलने का कार्य किया जाएगा। जिसके कारण से 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र अर्बन से निकलने वाली 11 केवी गुल्लोवारा फीडर में त्रिलोकी ट्रांसफार्मर से भी कार्य होगा।
जिलाधिकारी के जनता दरबार में 55 से अधिक मामलों की हुई सुनवाई।
दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता के दरबार में परिवादियों से मु…