खेत पर सोए किसान की धारदार हथियार हत्या, जांच में जुटी पुलिस।
दरभंगा: कमतौल थाना क्षेत्र के कुम्हरौली गांव के 55 वर्षीय कुलदीप यादव की हत्या शनिवार की रात धारदार हथियार से कर दी गई। वे अपने खेत में बोरिंग में लगे पंपिंग सेट की सुरक्षा के लिए खेत में सोए हुए थे। रविवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे तक वे जब भैंस को दुहने के लिए घर नहीं पहुंचे, तो उनके छोटे भाई सोगारथ यादव खेत गए तो भाई का शव देख कर सन्न रह गए।
सूचना मिलते ही एसडीपीओ सदर 2 कमतौल ज्योति कुमारी, कमतौल थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। सिटी एसपी अशोक कुमार चौधरी और फिर प्रशिक्षु एसपी कोमल मीणा भी घटना स्थल पर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली। परिजनों की ओर से कयास लगाया जा रहा है कि बोरिंग में लगे पंपिंग सेट की चोरी के दौरान चोरों की पहचान कर लिए जाने के कारण चोरों ने उनके सिर सहित बदन पर किसी धारदार हथियार से हमला कर उनकी निर्मम हत्या कर दी।
फिर उसके शव को कंबल से ढक कर फरार हो गए। इस संबंध में सदर 2 कमतौल एसडीपीओ ज्योति कुमारी ने बताया कि कुलदीप चार-पांच दिन पूर्व ही अपने बोरिंग पर पटवन के लिए पंपिंग सेट लगाए थे। जानकारी मिली है कि वह यहीं पर रात में सो भी रहे थे। ऐसा प्रतीत होता है कि चोर पंपिंग सेट की चोरी करने गए होंगे। उनकी नींद खुलने के कारण वे चोरों को पहचान गए होंगे। जिस कारण चोरों न किसी धारदार हथियार से इनकी हत्या कर दी। एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है।
भीषण ठंड के कारण पुनः बढ़ाई गई आठवीं कक्षा तक की छुट्टी।
दरभंगा: जिले में ठंड का मौसम और कम तापमान विशेष रूप से सुबह और शाम के समय में जारी है, जिस…