दो बाइक की टक्कर में बड़े भाई की मौत, छोटा घायल।
दरभंगा : दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई है। जबकि दूसरा घायल हो गया। हादसा रविवार को मुजफ्फरपुर के कटरा थाना के बुधकारा-देहवारा गांव के निकट ग्रामीण सड़क पर हुई है। मृतक की पहचान गायघाट थाना क्षेत्र के थलवारा गांव के वार्ड नंबर 12 निवासी स्व.कपिल सहनी के पुत्र धमेंद्र सहनी (35) के तौर पर हुई है।
जबकि जख्मी उसका छोटा भाई संजीत सहनी(20)है। बताया जाता है कि दोनों भाई देवहारा गांव निवासी अपनी बहन जयकल देवी से मिलकर वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान बुधकारा-देवहारा के निकट पीछे से एक बाइक सवार ठोकर मारकर फरार हो गया। हादसे में जख्मी दोनों भाई बेहोश होकर सड़क पर गिर गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची बहन जयकल देवी एवं अन्य स्वजन जख्मी भाईयों को लेकर डीएमसीएच इमरजेंसी पहुंचे। जहां डाक्टरों ने धमेंद्र सहनी को मृत घोषित कर दिया।
वहीं संजीत सहनी को भर्ती कर लिया गया। सूचना पर पहुंची बेंता थाने की पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन के हवाले कर दिया है। हादसे से स्वजन में हाहाकार मच गया है। बताया जाता है कि मृतक की पत्नी रंजन देवी छोटे-छोटे तीन बच्चों से लिपटकर विलाप कर रही हैं।
जिलाधिकारी के जनता दरबार में 55 से अधिक मामलों की हुई सुनवाई।
दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता के दरबार में परिवादियों से मु…