अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी से मिले डॉ. जमाल हसन।
दरभंगा: कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल प्रभारी डॉ. जमाल हसन ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के नेशनल चेयरमैन सांसद इमरान प्रतापगढ़ी से नई दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की।
इस बैठक में कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग को और मजबूत करने की दिशा में चर्चा हुई। इसके साथ ही आगामी 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के संदर्भ में भी विस्तृत बातचीत हुई। सांसद इमरान प्रतापगढ़ी से मिलकर डॉ जमाल हसन ने अल्पसंख्यक विभाग को और प्रभावी बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं और रणनीतियों पर विचार किया। उनका मानना है कि अल्पसंख्यक समाज को सशक्त बनाना, उनके अधिकारों की रक्षा करना और उनके विकास के लिए कांग्रेस पार्टी को अधिक सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।
बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भी गंभीर चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने आगामी चुनाव में पार्टी की स्थिति को और मजबूत करने के लिए व्यापक रणनीतियों पर विचार किया। बिहार में कांग्रेस पार्टी की जड़ों को मजबूत करने और अपने कार्यकर्ताओं को सशक्त बनाने के लिए कई कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया गया।
जिलाधिकारी के जनता दरबार में 55 से अधिक मामलों की हुई सुनवाई।
दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता के दरबार में परिवादियों से मु…