बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर का किया जाएगा आयोजन।
दरभंगा: विद्युत विभाग के महाप्रबंधक (राजस्व) के निर्देशानुसार बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बहादुरपुर के प्रांगण में बिजली विभाग द्वारा कैंप लगाया जाएगा। जिसमें सहायक विद्युत अभियंता चंदन कुमार, जेई आपूर्ति व जेई राजस्व अनिवार्य रूप से रहेंगे।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बहादुरपुर नॉर्थ के कनीय विद्युत अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि कैंप 24 दिसंबर (मंगलवार) को विद्युत अवर प्रमंडल डीएमसीएच के कैंपस में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कैंप में विद्युत विभाग के प्राय: सभी शिकायतों का निपटान होगा।
कैम्प में स्मार्ट मीटर की शिकायतें, विद्युत आपूर्ति विपत्र, सुधार विपत्र,विपत्र विवाद, भुगतान संबंधी शिकायत, नया विद्युत कनेक्शन, कृषि विद्युत कनेक्शन, गलत मीटर रीडिंग, खराब मीटर सहित अन्य सभी मामलों को निष्पादन किया जाएगा। वहीं श्री कुमार ने बताया कि उपभोक्ता को बिजली विभाग से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वे उचित पहचान पत्र, विद्युत विपत्र एवं शिकायत से संबंधित आवेदन पत्र साक्ष्य सहित दे सकते हैं। शिकायतों का जल्द से जल्द निपटारा किया जाएगा।
नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में युवक गिरफ्तार।
दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले में नाबालिग बच्ची के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्…