Home Featured जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर की बैठक।
3 weeks ago

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर की बैठक।

दरभंगा: शनिवार को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में दावा वादों के निष्पादन को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार  विनोद कुमार तिवारी ने बीमा वादों के संबंधित अधिवक्ता आदि के साथ समीक्षात्मक बैठक की।

Advertisement

उन्होंने दावा वादों के चयन, प्रि-काउंसलिंग निष्पादन के लिए अंतिम रूप से चयनित वादों की सूची की समीक्षा किया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि बीमा कंपनियों को राष्ट्रीय लोक अदालत में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की जरूरत है। यदि कंपनी पक्षकारों के साथ सही से सुलह समझौता करे तो बहुत से मुकदमों का निपटारा हो सकता है। उन्होंने बीमा कंपनियों के अधिवक्ताओं एवं दावाकर्ताओं के अधिवक्ताओं को भी पक्षकारों को सुलह कराने में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने बताया कि 14 दिसंबर 2024 को वर्ष का अंतिम लोक अदालत है और इसे सफल बनाने के लिए सभी तरह से तैयारियां की जा रही है।

Advertisement

बैठक में बिहार मोटर वाहन दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण दरभंगा प्रमंडल के अध्यक्ष  राजकुमार प्रसाद ,विशेष उत्पाद न्यायाधीश द्वितीय  रविशंकर कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव  रंजन देव आदि मौजूद थे।

Advertisement
Share

Check Also

इमरजेंसी विभाग के पास फेंके गए कूड़े में लगी आग, मरीज एवं परिजनों में मची अफरातफरी।

दरभंगा: रविवार को डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग और एमआरआई सेंटर के बीच फेंके गए कूड़े में अचा…