Home Featured सीपीएम की सरकार बनी तो लोगों को मुफ्त में मिलेगी दो गाय, दो भैंस और बैल : रामकुमार।
11 hours ago

सीपीएम की सरकार बनी तो लोगों को मुफ्त में मिलेगी दो गाय, दो भैंस और बैल : रामकुमार।

दरभंगा: सीपीएम कार्यकर्ताओं ने रविवार को सीपीएम नेता विजयकांत ठाकुर के पुण्यतिथि पर उनके तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर सीपीएम पार्टी के नेता रामकुमार मल्लिक ने कहा कि बिहार में उनकी सरकार बनेगी तो गरीब किसानों को दो गाय, दो भैंस और जमीन के क्षमता के अनुसार बैल मुफ्त में दिया जाएगा। चीनी मिल,अशोक पेपर मिल को चालू करवाया जाएगा। बैठक के दौरान राकेश कुमार, मोहम्मद सोहेल, गोपाल पासवान, भागवत कुमार, मोनू सिंह, बिनोद कुमार झा, कार्तिक कुमार चौधरी, पप्पू कुमार बैठा, नवीन कुमार ठाकुर, तरुण प्रकाश, विष्णु देव शर्मा, सुनील गुप्ता सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Advertisement
Share

Check Also

एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।

दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…