हथियार के बल पर किराना व्यापारी से 3 लाख 50 हजार रुपए की लूट।
दरभंगा: बहेड़ा थाना क्षेत्र के बेनीपुर-बिरौल मुख्य पथ के धेरूख मोड़ के निकट बुधवार की रात नकाबपोश अपराधियों ने किराना व्यापारी से 3 लाख 50 हजार रुपए हथियार के बल पर लूट लिया। इस दौरान एक व्यापारी बुरी तरह जख्मी हो गया। जख्मी का इलाज शहर के एक प्राइवेट अस्पताल बलभद्रपुर में चल रहा है।
वहीं, घटना के बाद एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी गुरुवार को घटनास्थल का जायजा लेते हुए पुलिसिंग और कार्रवाई के लिए एसडीपीओ सहित अन्य को निर्देश दिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार धेरुख निवासी किराना व्यापारी सुनील कुमार झा, अमर कुमार झा एवं राधेश्याम झा का धेरूख मोड़ पर किराना एवं खाद बीज की दुकान है। बुधवार की देर रात लगभग 9 बजे तीनों भाईएक ही बाइक पर सवार होकर पूर्व दिन की भांति घर जा रहे थे। इसी दौरान धेरूख मस्जिद से कुछ ही आगे पूर्व से घात लगाए बैठे 3 नकाबपोश अपराधियों ने घटना का अंजाम दिया। इसी दौरान एक व्यापारी अमर कुमार झा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसका इलाज दरभंगा के निजी अस्पताल में चल रहा है। जहां वे जीवन मौत से जूझ रहे हैं। वहीं, घटना को लेकर व्यवसायियों के बीच दहशत का माहौल बना है। सुबह से ही इस घटना को लेकर चर्चा गर्म है।
किराना कारोबारी सुनील कुमार झा ने बताया कि एक ही बाइक पर सवार होकर तीनों भाई घर जा रहे थे। इसी दौरान मस्जिद से आगे दुकान से कुछ ही दूर पर एक अपाचे बाइक खड़ा कर नकाबपोश तीन व्यक्ति खड़ा था। हम लोगों को वहां पहुंचते ही चलती गाड़ी से ही उन्होंने रुपए से भरे बैग छीन लिया। इसी क्रम में गाड़ी चला रहे राधेश्याम झा का संतुलन बिगड़ा और सड़क पर गिर गए। जिसमें अमर कांत झा वहां गिरे पोल से टकरा गया। उन्होंने कहा कि किसी ने पूर्व षड्यंत्र के तहत इस घटना का अंजाम दिया है। इसकी सूचना बहेड़ा पुलिस को दी गई। सूचना पाते ही बहेड़ा थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी, एसडीपीओ आशुतोष कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
इमरजेंसी विभाग के पास फेंके गए कूड़े में लगी आग, मरीज एवं परिजनों में मची अफरातफरी।
दरभंगा: रविवार को डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग और एमआरआई सेंटर के बीच फेंके गए कूड़े में अचा…