मांगों को लेकर आशा फेसिलिटेटर संघ ने पीएचसी पर किया प्रदर्शन।
दरभंगा: बिहार राज्य आशा एवं आशा फेसिलिटेटर संघ के राज्य कमेटी के आदेश के आलोक में शनिवार को आशा कार्यकर्ताओं ने पीएचसी के परिसर में अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के उपरांत आयोजित सभा की अध्यक्षता प्रखंड मंत्री अनवरी बानो ने किया।
इस दौरान आशा एवं आशा फेसिलिटेटर संघ के प्रखंड मंत्री अनवरी वानो ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार आशा एवं आशा फेसिलिटेटर पर अत्यधिक कार्य बोझ लादकर दमन की कार्रवाई करने का अधिकार जल्द खत्म करें। आशा ने नारेबाजी करते हुए कहा कि आशा कार्यकर्ता का कार्य लाभुकों को संस्था स्तर तक पहुंचना है।
गाइडलाइन के अनुसार जो कार्य आवंटित है उसके अतिरिक्त भी कई सामाजिक कार्यक्रमों में बिना प्रोत्साहन राशि के कार्य कराया जाता है। जिसे आशा संपादित करती है। लेकिन आयुष्मान कार्ड बनाने तथा भव्या पोर्टल पर अपलोड करने जैसे तकनीकी कार्रवाई करने में वह सक्षम नहीं है।
नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में युवक गिरफ्तार।
दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले में नाबालिग बच्ची के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्…