Home Featured जुगाड़ वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत।
2 weeks ago

जुगाड़ वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत।

दरभंगा : बहेड़ा थाना क्षेत्र के जयंतीपुर-हरसिंहपुर चौक के निकट जुगाड़ वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक अलीनगर थाना क्षेत्र के उल्लापट्टी गांव के वार्ड नंबर 12 निवासी उत्तम सदा का पुत्र सज्जन सदा (25) बताया जाता है। जो मखाना मजदूरी का कार्य करता था। बताया जाता है कि रविवार को सज्जन सदा बेनीपुर से मजदूरी कर बाइक के जरिए वापस लौट रहे थे।

Advertisement

इसी दौरान सामने से आ रहे रूई धुनाई (जुगाड़ वाहन) करनेवाली गाड़ी ने ठोकर मार दिया। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में स्वजन को सूचना दी और जख्मी को बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों सज्जन सदा को मृत घोषित कर दिया। इधर,सूचना पर पहुंची बहेड़ा थाना पुलिस ने जुगाड़ वाहन को जब्त कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। सोमवार को पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के भाई राजेश सदा ने बताया कि हादसे को लेकर बहेड़ा थाना में आवेदन दिया गया है। सज्जन सदा परिवार का इकलौता कमाऊं सदस्य था। उसके छोटे-छोटे चार बच्चे हैं। जिसमें दो लड़का और दो लड़की है। हादसे की खबर से पत्नी रोते हुए बार-बार बेहोश हो रही हैं।

Advertisement
Share

Check Also

जिलाधिकारी के जनता दरबार में 55 से अधिक मामलों की हुई सुनवाई।

दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता के दरबार में परिवादियों से मु…