Home Featured दरभंगा एयरपोर्ट पर एक बोतल शराब के साथ यात्री गिरफ्तार।
2 days ago

दरभंगा एयरपोर्ट पर एक बोतल शराब के साथ यात्री गिरफ्तार।

दरभंगा: दरभंगा से मुंबई की फ्लाइट से मुंबई जाने के लिए दरभंगा एयरपोर्ट पर पहुंचे एक यात्री को शराब की एक बोतल के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपित की पहचान महाराष्ट्र के पालघर जिला अन्तर्गत विरार थाना क्षेत्र के के गोविंद कुमार के रुप में किया गया है।

Advertisement

एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार जांच के क्रम में एयरपोर्ट के सुरक्षा कर्मियों ने उसे शराब के साथ पकड़कर सदर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में यात्री ने पुलिस को बताया है कि वह फ्लाइट से मुंबई जा रहा था। इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह ने बताया कि दरभंगा एयरपोर्ट पर से सुरक्षाकर्मी के द्वारा एक यात्री के पास से 375 एमएल के एक बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Advertisement
Share

Check Also

जिलाधिकारी के जनता दरबार में 55 से अधिक मामलों की हुई सुनवाई।

दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता के दरबार में परिवादियों से मु…