मेंटिनेंस कार्य को लेकर विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित।
दरभंगा: कनीय विद्युत अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि कपछाही फीडर के फेकला पावर हाउस से विद्युत आपूर्ति होने वाली क्षेत्रों में गुरुवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
श्री कुमार ने कहा कि फेकला पावर हाउस में मेंटिनेंस कार्य को लेकर गुरुवार को सुबह के नौ बजे से लेकर दोपहर के एक बजे तक मेंटिनेंस कार्य किया जाएगा। इसको लेकर जोगियारा, गोपिपट्टी, मधुबन, बसतपुर, उसमामठ, जीवनपट्टी, कुज्जी, खैरा, उघड़ा, कोकट आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
जिलाधिकारी के जनता दरबार में 55 से अधिक मामलों की हुई सुनवाई।
दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता के दरबार में परिवादियों से मु…