Home Featured मेंटिनेंस कार्य को लेकर विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित।
3 days ago

मेंटिनेंस कार्य को लेकर विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित।

दरभंगा:  कनीय विद्युत अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि कपछाही फीडर के फेकला पावर हाउस से विद्युत आपूर्ति होने वाली क्षेत्रों में गुरुवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

Advertisement

श्री कुमार ने कहा कि फेकला पावर हाउस में मेंटिनेंस कार्य को लेकर गुरुवार को सुबह के नौ बजे से लेकर दोपहर के एक बजे तक मेंटिनेंस कार्य किया जाएगा। इसको लेकर जोगियारा, गोपिपट्टी, मधुबन, बसतपुर, उसमामठ, जीवनपट्टी, कुज्जी, खैरा, उघड़ा, कोकट आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

Advertisement
Share

Check Also

जिलाधिकारी के जनता दरबार में 55 से अधिक मामलों की हुई सुनवाई।

दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता के दरबार में परिवादियों से मु…