Home Featured फर्जी तरीके से सीटैट का परीक्षा देते हुए मुन्ना भाई गिरफ्तार।
2 weeks ago

फर्जी तरीके से सीटैट का परीक्षा देते हुए मुन्ना भाई गिरफ्तार।

दरभंगा: न्यू होरीजन पब्लिक स्कूल में सीटैट का परीक्षा देते एक मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार मुन्ना भाई मधुबनी जिला के अंधरामठ थाना के बरूआर डाकघर के अंर्तगत बथुआ गाँव का रामचंद्र मंडल का पुत्र सत्येंद्र कुमार मंडल है जो सुपौल जिला के मोबाही डाकघर के गम्हरिया गाँव के समयतिलाल भंडारी के पुत्र प्रेम कुमार भारती (क्रमांक:- 113107317) से ₹ 15000 लेकर परीक्षा में उसके जगह शामिल हुआ था।

Advertisement

जिसकी सूचना 112 पर केंद्राधीक्षक ने दी जिसके बाद गिरफ्तार मुन्ना भाई को विश्वविद्यालय थाना के हवाले कर दिया गया है। यह जानकारी स्कूल के केंद्राधीक्षक कलत आरा बेगम ने दी है।

Advertisement
Share

Check Also

इमरजेंसी विभाग के पास फेंके गए कूड़े में लगी आग, मरीज एवं परिजनों में मची अफरातफरी।

दरभंगा: रविवार को डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग और एमआरआई सेंटर के बीच फेंके गए कूड़े में अचा…