दरभंगा इम्प्रुवमेंट प्लान के तहत बसेगा नया शहर, एम्स के नजदीक जमीन खरीदने वाले सावधान!
दरभंगा: केंद्र सरकार देश के कुछ चुनिंदा शहरों को नये प्लानिंग के साथ विकसित करने की योजना तैयार की है। इस योजना में दरभंगा का भी चयन किया गया है। 1934 के भूकंप के बाद बिहार सरकार ने दरभंगा इम्प्रुवमेंट ट्रस्ट बनाकर इस शहर को नये तरह से प्लान किया था। अब केंद्र सरकार एक बार फिर इस शहर को नये सिरे से प्लान करने जा रही है।
दरभंगा और मुजफ्फरपुर के बीच इस नये टाउनशिप को विकसित करने की योजना है। इस क्षेत्र में पर्याप्त शुद्ध पेयजल, बिजली, चौड़ी सड़क तथा नाला की सुव्यवस्थित व्यवस्था होगी। पिछले दिनों दरभंगा आये राज्यसभा सांसद संजय झा ने इस योजना के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि जल्द ही दरभंगा को एक नया विस्तार मिलने जा रहा है। दरभंगा एम्स के आसपास का इलाका ग्रेटर दरभंगा के रूप में विकसित किया जानेवाला है। दरभंगा का यह नया टाउपशिप आधुनिक एवं व्यवस्थित शहर होगा। यह शहर पूरी प्लानिंग के साथ बसाया जायेगा और इस टाउनशिप का इलाका दरभंगा और मुजफ्फरपुर के बीच होगा।
श्री झा ने कहा कि दरभंगा का यह नया टाउनशिप बिहार का सबसे सुंदर और व्यवस्थित शहर होगा। सांसद संजय झा ने कहा कि जिसको जहां मन हुआ, वहीं जमीन खरीद कर मकान खड़ा कर देता है। इस तरह का वेतरतीब शहर एम्स के इलाके में नहीं बसाना है। वहां नया और आधुनिक शहर बसेगा। सांसद ने कहा कि नये टाउनशिप के विकास के लिए सरकार उस इलाके की जमीन का अधिग्रहण करेगी। सांसद ने निर्माणाधीन एम्स के अगल-बगल के क्षेत्र में जमीन खरीदने वालों को सतर्क किया है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में जमीन- खरीद बिक्री पर जल्द ही रोक लगेगी। उन्होंने कहा कि जल जमाव क्षेत्र में जब साफ सुथरा चंडीगढ़ बन सकता है, तब दरभंगा को चंडीगढ़ क्यों नहीं बनाया जा सकता है।
इमरजेंसी विभाग के पास फेंके गए कूड़े में लगी आग, मरीज एवं परिजनों में मची अफरातफरी।
दरभंगा: रविवार को डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग और एमआरआई सेंटर के बीच फेंके गए कूड़े में अचा…