विषाक्त पदार्थ के सेवन से अधेड़ की मौत।
दरभंगा : जहरीले पदार्थ के सेवन से एक ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान बहेड़ी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के वार्ड एक निवासी महेश्वर पासवान के पुत्र जीवछ पासवान (45) के तौर पर हुई। बताया जाता है कि रविवार शाम यकायक जीवछ पासवान की तबीयत बिगड़ने पर स्वजन को जानकारी हुई। जिसके बाद आनन-फानन में स्वजन ने डीएमसीएच में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जिसकी सूचना पर पहुंची बेंता पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन के हवाले कर दिया। मृतक के भाई कैलाश पासवान ने बताया कि रविवार शाम ट्रैक्टर चलाकर लौटने पर जीवछ पासवान ने बुखार की शिकायत की। जिसके बाद वो दवा खाने चला गया। जिसके बाद उसकी स्थिति बिगड़ गई। उन्होंने बताया कि मृतक की एकमात्र विवाहित पुत्री है। घटना से पत्नी गौरी देवी रो-रोकर बेहोश हो रही हैं।
एनएच किनारे पेड़ से लटकी मिली अज्ञात युवक की लाश।
दरभंगा: सोमवार की अहले सुबह जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्य…