Home Featured ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत, वाहन मालिक फरार।
2 weeks ago

ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत, वाहन मालिक फरार।

दरभंगा: ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर पलटने से चालक की मौत हो गई है। हादसा सोमवार देर शाम पतोर थानाक्षेत्र के कमला मंडप से दांइग-उघरा जानेवाली पीसीसी सड़क पर हुई है। मृतक चालक की पहचान थानाक्षेत्र के दांइग गांव निवासी भाग्य नारायण शर्मा के पुत्र कमलेश शर्मा (25) के तौर पर हुई है। जो खेत जुताई कर पाली-घनश्यामपुर निवासी ट्रैक्टर मालिक के साथ वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान कमला मंडप के निकट मोड़ पर ट्रैक्टर पलट गई और उसके नीचे दबने से चालक कमलेश की मौत हो गई।

सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे पतोर ओपी की पुलिस रामानुज यादव ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। जबकि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है। मंगलवार को पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के भाई रमेश शर्मा ने बताया कि हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने आनन-फानन में ट्रैक्टर को सीधा कर नीचे दबे चालक को बाहर निकाला पर तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि मौके से ट्रैक्टर पर सवार वाहन मालिक फरार हो गया। चालक की मौत से परिवार बेसहारा हो गया है। मृतक की एक डेढ़ वर्षीय पुत्री है। पत्नी राधा देवी रोते हुए बेहोश हो रही हैं। हादसे से ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई है।

Advertisement
Share

Check Also

जिलाधिकारी के जनता दरबार में 55 से अधिक मामलों की हुई सुनवाई।

दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता के दरबार में परिवादियों से मु…