Home Featured भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार।
2 weeks ago

भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार।

दरभंगा: लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बाकरगंज अभंडा पोखर के रहने वाले एक वारंटी महावीर साह के पुत्र लक्ष्मण कुमार को भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

Advertisement

गिरफ्तार लक्ष्मण के घर से ऑफिसर्स चॉइस के 180 एमएल का 223 पैकेट टेट्रा पैक, आफ्टर डार्क ब्लू 180 एम एल का 76 बोतल,समर्न ऑफ 180 एम एल का 08 बोतल, 111एसीइ 750 एम एल 04 बोतल एवं ब्लेंडर प्राइड 750 एम एल का 08 बोतल अंग्रेजी विदेशी शराब कुल 64.26 लीटर बरामद किया गया है।

Advertisement

थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि लक्ष्मण कुमार के खिलाफ शराब मामले में एक और प्राथमिक की दर्ज की गई है। पूर्व से भी इन पर शराब के कारोबार का मामला दर्ज है। सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Advertisement
Share

Check Also

इमरजेंसी विभाग के पास फेंके गए कूड़े में लगी आग, मरीज एवं परिजनों में मची अफरातफरी।

दरभंगा: रविवार को डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग और एमआरआई सेंटर के बीच फेंके गए कूड़े में अचा…