बंद घर का ताला तोड़कर 75 भरी सोने का आभूषण सहित 2 लाख नगद की चोरी।
दरभंगा: सदर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर कॉलोनी रामपुर कासिम मोहल्ला में धीरेंद्र आचार्य के बंद घर के पीछे वाला गेट का तोड़कर अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। अंदर घुसकर अंदर घर के गेट का ताल तोड़ कर और घर में रखा गोदरेज का लॉक तोड़ कर उस में रखा लगभग 75 भरी सोने का आभूषण सहित 2 लाख नगद चोरी कर लिया गया।
गृहस्वामी धीरेंद्र आचार्य ने शनिवार को सदर थाना में मामला दर्ज करवाया है। थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह मौके पर दलबल के साथ पहुंच कर मामले का जांच शुरू की है। एफएसएल के टीम के द्वारा वहां से कई साक्ष्य को अपने साथ जब्त कर ले गई है। टेक्निकल टीम के द्वारा मौके से टावर डंपिंग करवाया गया है। जबकि पुलिस टीम के द्वारा आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है।
हाल के दिनों मे छोटाइपट्टी गांव में 16 लाख रुपये मूल्य का आभूषण गृहस्वामी को बंधक बनाकर डकैती कर ली थी। पुलिस अभी तक सफल उद्भेदन कर भी नहीं पाई की। गृहस्वामी धीरेंद्र आचार्य ने बताया कि हम पूरे परिवार 13 दिसंबर को शाम में यहां से अपने पैतृक घर बहेड़ा थाना क्षेत्र के बैंक बलिया चले गए थे। 14 दिसंबर को सुबह 7 बजे वहां से परिचित के द्वारा सूचना दी गई। घर गए तो घर के भीतर में रखा लॉकर का ताला टूटा हुआ था। पत्नी और तीन पुत्र वधू के जेवर व नकदी चोरी हो गए थे।
जिलाधिकारी के जनता दरबार में 55 से अधिक मामलों की हुई सुनवाई।
दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता के दरबार में परिवादियों से मु…