Home Featured बंद घर का ताला तोड़कर 75 भरी सोने का आभूषण सहित 2 लाख नगद की चोरी।
7 days ago

बंद घर का ताला तोड़कर 75 भरी सोने का आभूषण सहित 2 लाख नगद की चोरी।

दरभंगा: सदर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर कॉलोनी रामपुर कासिम मोहल्ला में धीरेंद्र आचार्य के बंद घर के पीछे वाला गेट का तोड़कर अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। अंदर घुसकर अंदर घर के गेट का ताल तोड़ कर और घर में रखा गोदरेज का लॉक तोड़ कर उस में रखा लगभग 75 भरी सोने का आभूषण सहित 2 लाख नगद चोरी कर लिया गया।

Advertisement

गृहस्वामी धीरेंद्र आचार्य ने शनिवार को सदर थाना में मामला दर्ज करवाया है। थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह मौके पर दलबल के साथ पहुंच कर मामले का जांच शुरू की है। एफएसएल के टीम के द्वारा वहां से कई साक्ष्य को अपने साथ जब्त कर ले गई है। टेक्निकल टीम के द्वारा मौके से टावर डंपिंग करवाया गया है। जबकि पुलिस टीम के द्वारा आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है।

Advertisement

हाल के दिनों मे छोटाइपट्टी गांव में 16 लाख रुपये मूल्य का आभूषण गृहस्वामी को बंधक बनाकर डकैती कर ली थी। पुलिस अभी तक सफल उद्भेदन कर भी नहीं पाई की। गृहस्वामी धीरेंद्र आचार्य ने बताया कि हम पूरे परिवार 13 दिसंबर को शाम में यहां से अपने पैतृक घर बहेड़ा थाना क्षेत्र के बैंक बलिया चले गए थे। 14 दिसंबर को सुबह 7 बजे वहां से परिचित के द्वारा सूचना दी गई। घर गए तो घर के भीतर में रखा लॉकर का ताला टूटा हुआ था। पत्नी और तीन पुत्र वधू के जेवर व नकदी चोरी हो गए थे।

Advertisement
Share

Check Also

जिलाधिकारी के जनता दरबार में 55 से अधिक मामलों की हुई सुनवाई।

दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता के दरबार में परिवादियों से मु…