हथियार के बल पर मोबाइल और बाइक लूटने का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे।
दरभंगा: सोनकी थाना की पुलिस के द्वारा टेक्निकल टीम के सहयोग से हथियार का भय दिखाकर मोबाइल लूटने वाले अपराधी को गिरफ्तार कर उसे मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपी युवक की पहचान बहेड़ा थाना क्षेत्र अन्तर्गत इटहरवा निवासी चंदन कुमार के रुप में किया गया है।
इस संबंध में सोनकी थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि 4 फरवरी की रात करीब 8 बाजे तीन बाइक पर सवार 6 युवक के द्वारा हथियार का भाय दिखा कर सहिला के पास से बड़गांव थाना अन्तर्गत हासोपुर निवासी शिवचंद्र झा से उनकी बाइक और मोबाइल छीन कर भाग गया था। इस मामले के मुख्य आरोपी चंदन कुमार के पास से लूट की मोबाइल फोन के साथ उसे गिरफ्तार किया गया है। वहीं, इसके साथ लूट में शामिल अन्य युवक के विरुद्ध गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।
जिलाधिकारी के जनता दरबार में 55 से अधिक मामलों की हुई सुनवाई।
दरभंगा: जिलाधिकारी राजीव रौशन ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता के दरबार में परिवादियों से मु…