चोरी के चार लाख से अधिक कैश के साथ, अंतरराज्यीय गिरोह के सात गिरफ्तार।
देखिए वीडियो भी
दरभंगा: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रहे चोरी एवं गृहभेदन की घटना पर रोकथाम के लिए चलाए गए अभियान में दरभंगा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
सोमवार को इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि जिले में हो रहे चोरी की घटनाओं पर रोकथाम के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सदर डीएसपी एवं विभिन्न थाना के पदाधिकारियों की एक टीम गठित की गई। श्री कुमार ने कहा कि इस टीम ने विभिन्न थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों के अलावा जिला आसूचना इकाई को भी सम्मिलित किया गया। उक्त टीम के द्वारा सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए भालपट्टी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से विभिन्न थाना क्षेत्रों से चुराए गए समान एवं चार लाख चाल चालीस हजार रुपए सहित पांच मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
गिरफ्तार सातों आरोपियों की पहचान उड़ीसा राज्य के विभिन्न जिलों के निवासी सुदरिया दास, प्रशांत दास, कोइलस दास, मनोज दास, पुलिसिया दास, दीपूना दास एवं नीलकंठ दास के रूप में हुई है।
वहीं एसडीपीओ ने कहा कि सभी अपराधकर्मी अंतरराज्यीय अपराधी है। जो विभिन्न राज्यों में घूमघूम घर अपराध करते हैं। सभी का अपराधिकार इतिहास खंगाला जा रहा है एवं न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
शहर में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान का आईजी ने लिया जायजा।
दरभंगा: जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात नियम सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से मिथिला …