Home Featured चोरी के चार लाख से अधिक कैश के साथ, अंतरराज्यीय गिरोह के सात गिरफ्तार।
4 weeks ago

चोरी के चार लाख से अधिक कैश के साथ, अंतरराज्यीय गिरोह के सात गिरफ्तार।

देखिए वीडियो भी  

दरभंगा: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रहे चोरी एवं गृहभेदन की घटना पर रोकथाम के लिए चलाए गए अभियान में दरभंगा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

Advertisement

सोमवार को इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि जिले में हो रहे चोरी की घटनाओं पर रोकथाम के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सदर डीएसपी एवं विभिन्न थाना के पदाधिकारियों की एक टीम गठित की गई। श्री कुमार ने कहा कि इस टीम ने विभिन्न थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों के अलावा जिला आसूचना इकाई को भी सम्मिलित किया गया। उक्त टीम के द्वारा सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए भालपट्टी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से विभिन्न थाना क्षेत्रों से चुराए गए समान एवं चार लाख चाल चालीस हजार रुपए सहित पांच मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

Advertisement

गिरफ्तार सातों आरोपियों की पहचान उड़ीसा राज्य के विभिन्न जिलों के निवासी सुदरिया दास, प्रशांत दास, कोइलस दास, मनोज दास, पुलिसिया दास, दीपूना दास एवं नीलकंठ दास के रूप में हुई है।

Advertisement

वहीं एसडीपीओ ने कहा कि सभी अपराधकर्मी अंतरराज्यीय अपराधी है। जो विभिन्न राज्यों में घूमघूम घर अपराध करते हैं। सभी का अपराधिकार इतिहास खंगाला जा रहा है एवं न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Share

Check Also

भीषण ठंड के कारण पुनः बढ़ाई गई आठवीं कक्षा तक की छुट्टी।

दरभंगा: जिले में ठंड का मौसम और कम तापमान विशेष रूप से सुबह और शाम के समय में जारी है, जिस…