महागठबंधन की सरकार बनने पर महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2500 रुपया : तेजस्वी।
दरभंगा: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महिलाओं के लिए ‘माई-बहिन मान योजना’ का ऐलान किया है। दरभंगा में तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘महागठबंधन की सरकार बनने के एक महीने में स्कीम लागू की जाएगी। इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए मिलेंगे।’
तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘महंगाई के इस दौर में गरीब महिलाएं अपनी पसंद का खाना तक नहीं खा पा रही हैं। कपड़े खरीदने से लेकर बच्चों के इलाज तक सब कुछ मुश्किल हो गया है। ‘माई-बहिन मान योजना’ महिलाओं के जीवन में राहत और आत्मनिर्भरता लाएगी।’
तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘महिलाओं को सशक्त किए बिना बिहार का विकास संभव नहीं है। जब महिलाओं को आर्थिक मदद मिलती है तो वे अपने परिवार की भलाई में निवेश करती हैं। पौष्टिक भोजन, स्वास्थ्य सेवा और बच्चों की शिक्षा जैसे क्षेत्रों में यह मदद बड़ी बदलाव लाएगी। इस योजना का उद्देश्य न केवल महिलाओं को आर्थिक राहत देना है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाना भी है।’
तेजस्वी ने कहा कि इस योजना के तहत वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, ताकि महिलाएं आर्थिक स्वतंत्रता प्राप्त कर सकें। महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करना हमारा कर्तव्य है। बिहार की नई सरकार माताओं और बहनों की सरकार होगी।
पूर्व डिप्टी सीएम ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा ‘बिहार में अफसरशाही अपने चरम पर है। नौजवानों पर लाठियां चल रही हैं और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहां हैं, किसी को पता नहीं।’
सीएम नीतीश की संवाद यात्रा पर सवाल उठाते हुए तेजस्वी ने कहा कि ‘इसमें 2 अरब 25 करोड़ 78 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इतना खर्च आज तक बिहार के किसी मुख्यमंत्री ने नहीं किया।’
इमरजेंसी विभाग के पास फेंके गए कूड़े में लगी आग, मरीज एवं परिजनों में मची अफरातफरी।
दरभंगा: रविवार को डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग और एमआरआई सेंटर के बीच फेंके गए कूड़े में अचा…